e0a4aae0a482e0a49ce0a4bee0a4ac e0a485e0a4b8e0a58de0a4aae0a4a4e0a4bee0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a496e0a4b0e0a4bee0a4ac e0a497e0a4a6
e0a4aae0a482e0a49ce0a4bee0a4ac e0a485e0a4b8e0a58de0a4aae0a4a4e0a4bee0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a496e0a4b0e0a4bee0a4ac e0a497e0a4a6 1

हाइलाइट्स

पंजाब में अस्पताल में खराब गद्दा देख मंत्री का चढ़ा पारा
मंत्री ने वीसी को उस गद्दे पर लेटने को कहा
आईएमए ने ‘अपमानजनक’ बताकर की निंदा

चंडीगढ़. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने एक अस्पताल में निरीक्षण के दौरान स्टाफ व मरीजों के सामने अनुभवी सर्जन और बाबा फरीद विश्वविद्यालय और स्वास्थ्य विज्ञान (Baba Farid University and Health Sciences-BFUHS) के कुलपति डॉ. राज बहादुर को एक खराब गद्दे पर लेटने को कहा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने इसे ‘अपमानजनक’ कहकर निंदा की है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक इस घटना की एक वीडियो क्लिप में मंत्री को 72 वर्षीय डॉ. राज बहादुर के कंधे पर अपना हाथ रखे हुए बीएफयूएचएस के तहत आने वाले गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के त्वचा और वीडी विभाग के अंदर एक बिस्तर की ओर ले जाते हुए देखा गया. यहां तक ​​​​कि जब वीसी को यह कहा कि वह अस्पताल की सुविधाओं के लिए जिम्मेदार नहीं हैं तो मंत्री ने कहा कि ‘सब कुछ आपके हाथ में है.’ इस वीडियो क्लिप में वीसी को कुछ सेकंड के लिए बिस्तर पर लेटे हुए दिखाया गया है. वीडियो में मंत्री के समर्थकों में से एक को एक खराब गद्दे को उठाते हुए भी दिखाया गया है. समर्थक ये कहते सुनाई दे रहा है कि ‘इस गद्दे को देखो… इसमें फफूंदी उग आई है…कई जगहों पर जल गया है… ऐसा गद्दा त्वचा विभाग में है.’

एक प्रतिष्ठित सर्जन होने के अलावा डॉ. राज बहादुर को एक शिक्षक, शोधकर्ता और प्रशासक के रूप में 45 से अधिक वर्षों का अनुभव है. वह चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व निदेशक-प्राचार्य और पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में हड्डी रोग विभाग के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं. राज बहादुर ने कहा कि ‘मैंने अब तक 12-13 अस्पतालों में काम किया है, लेकिन अब तक किसी ने भी इस तरह से व्यवहार नहीं किया है. मुझे इस तरह से व्यवहार नहीं करना चाहिए था. यह इस महान पेशे को प्रभावित करता है.’

READ More...  'देश में लोकतंत्र और स्वतंत्रता का अब अस्तित्व नहीं'- संजय राउत, राजनीतिक माहौल को बताया 'मैला'

बाद में मंत्री के इस कदम की आईएमए और विपक्षी नेताओं ने कड़ी आलोचना की. आईएमए की पंजाब शाखा ने एक बयान में कहा कि वह ‘इस अपमानजनक कृत्य से बहुत दुखी है’ और मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप करने और मंत्री से माफी मांगने के लिए कहा. आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. परमजीत सिंह मान ने एक बयान में कहा कि ‘अन्यथा आईएमए चिकित्सा बिरादरी के गौरव और प्रतिष्ठा को बहाल करने के लिए कड़ी कार्रवाई पर विचार करेगा.’

Punjab : 2000 रुपये देकर कुछ ही घंटों में बन रहे हैं फर्जी आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, बड़े घोटाले का पर्दाफाश

पंजाब के कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह वडिंग ने मंत्री से उनके ‘निंदनीय व्यवहार’ के लिए माफी की मांग की. ट्विटर पर कांग्रेस नेता और भारत के पूर्व हॉकी कप्तान परगट सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का सस्ता नाटक कभी नहीं रुकता. आज बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति राज बहादुर सिंह को स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा द्वारा सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया था. इस प्रकार का व्यवहार केवल हमारे मेडिकल स्टाफ का मनोबल गिराएगा.’ जबकि भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने ट्वीट किया कि प्रतिष्ठित डॉ. राज बहादुर के साथ किया गया बर्ताव ‘शर्मनाक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है.’ जाखड़ ने कहा कि सीएम मान को अपने मंत्री से चिकित्सा बिरादरी से माफी मांगने के लिए कहना चाहिए.

Tags: Health, Punjabi news

READ More...  कर्नाटक: बलात्कार मामले में कोर्ट ने नित्यानंद के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)