
नई दिल्ली. फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) एक परंपरागत निवेश विकल्प है, जहां निवेशक को सुरक्षित रिटर्न मिलता है. अगर आप एफडी में निवेश कर सुरक्षित तरीके से तगड़ा रिटर्न पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, पब्लिक सेक्टर के पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने 5 यूनिक स्पेशल एफडी स्कीम्स पेश किया है. बैंक ने सीमित अवधि के लिए स्कीम्स लॉन्च किया है. इन स्पेशल एफडी स्कीम पर बैंक 7.85 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है.
पंजाब एंड सिंध बैंक ने जिन स्कीम्स को लॉन्च किया है, उनमे पीएसबी फैबुलस प्लस 601 डेज, पीएसबी फैबुलस प्लस 300 डेज, पीएसबी द पावर ऑफ 400 डेज, पीएसबी इन्वेस्टमेंट प्लस- 501 डेज, एसआरएसडी 1051 डेज शामिल हैं.
PSB Fabulous Plus 601 Days
यह स्कीम 601 दिनों की है और यह 31 मार्च 2023 तक वैलिड है. इस स्कीम के तहत, पंजाब एंड सिंध बैंक आम नागरिकों को 7 फीसदी, सीनियर सिटीजन्स को 7.50 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन्स को 7.85 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
PSB Investment Plus-501 Days
इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 501 दिन का है और यह 1 दिसंबर 2022 तक वैलिड है. इसके तहत, स्पेशल ब्याज दर या 6.10 फीसदी फिक्स्ड दर है. यह आम नागरिक के लिए है. सीनियर सिटीजन्स के लिए ब्याज दर 6.60 फीसदी है.
PSB Special Rate for Special- 1051 Days
इस स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड 1051 दिनों की है और यह 23 जून, 2023 तक वैलिड है. इस स्कीम के तहत, ग्राहकों को स्पेसिफिक पीरियड के लिए एफडी स्कीम के लिए लागू ब्याज दरों से 25 बीपीएस ज्यादा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- बड़ी खुशखबरी! PF अकाउंट में क्रेडिट हुआ ब्याज का पैसा, आप भी चेक कर लें अपना बैलेंस
PSB The Power of 400 Days
यह स्कीम 400 दिनों की मैच्योरिटी पीरियड के साथ आती है और यह 31 दिसंबर 2022 तक वैलिड है. इस स्कीम में आम नागरिकों के लिए ब्याज दर 5.80% है. सीनियर सिटीजन्स को अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलता है.
PSB Fabulous 300 Days
इस स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड 300 दिनों की है और यह 31 मार्च 2023 तक वैलिड है. बैंक आम नागरिकों को 5.25% ब्याज, सीनियर सिटीजन्स को 5.75% ब्याज और सुपर सीनियर सिटीजन्स को 6.10% ब्याज ऑफर कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 18:55 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)