
हाइलाइट्स
पंजाब पुलिस की हिरासत से भागा गैंगस्टर टीनू
टीनू की मदद करने वाले 3 आरोपी हुए गिरफ्तार
मूसेवाला हत्याकांड का एक आरोपी है टीनू
चंडीगढ़. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने मंगलवार को कहा कि उसने उन तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने गैंगस्टर दीपक टीनू को भागने में कथित रूप से सहयोग किया था. टीनू हाल ही में मानसा में पुलिस हिरासत से भाग गया था. पुलिस ने कहा कि पंजाब के पंजीकरण नंबर वाली कार को भी उनके पास से बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल अपराध में किया गया. गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में टीनू एक आरोपी है, लेकिन वह मानसा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की हिरासत से एक और दो अक्टूबर की दरमियानी रात भाग गया था.
इस मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ कोहली, राजवीर सिंह उर्फ काजमा और रजिंदर सिंह उर्फ गोरा के रूप में हुई है और ये सभी लुधियाना के निवासी हैं. पंजाब पुलिस ने कहा कि कुलदीप कोहली एक व्यायामशाला का मालिक है जिसकी आड़ में वह मादक पदार्थ का कारोबार चलाता था. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव को उद्धृत करते हुए एक बयान में कहा गया कि तीनों आरोपी टीनू के करीबी सहयोगी हैं और इन्होंने उसे पुलिस हिरासत से भागने में सहयोग किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 22:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)