e0a4aae0a482e0a49ce0a4bee0a4ac e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a4a5e0a4bfe0a4afe0a4bee0a4b0 e0a4a4e0a4b8e0a58de0a495e0a4b0e0a580 e0a494
e0a4aae0a482e0a49ce0a4bee0a4ac e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a4a5e0a4bfe0a4afe0a4bee0a4b0 e0a4a4e0a4b8e0a58de0a495e0a4b0e0a580 e0a494 1

जालंधर. मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान छेड़ने वाली पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जालंधर पुलिस ने पलविंदर सिंह पिंडा गैंग से जुड़े 13 शूटर्स को गिरफ्तार करके हथियार तस्करी और उगाही के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये सभी हिस्ट्रीशीटर हैं. उनके खिलाफ 30 से ज्यादा केस दर्ज हैं. इनके कब्जे से 11 हथियार, दो गाड़ियां और 8 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है. इन्हें सपोर्ट और मदद मुहैया कराने के आरोप में 6 अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं.

जालंधर (ग्रामीण) एसएसपी स्वपन शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर पलविंदर सिंह उर्फ ​​पिंडा रंगदारी और हथियार तस्करी गिरोह का सरगना है. वह ग्रीस में मौजूद खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत उर्फ ​​पम्मा की मदद से ये धंधा चलाता है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि पिंडा को 2016 में नाभा जेल तोड़ने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह गैंगस्टर विक्की गौंडर का करीबी सहयोगी रहा है. हाई सिक्योरिटी नाभा जेल से से भागने वाले छह कैदियों में से विक्की भी एक था. हालांकि उसे बाद में 2018 में राजस्थान में एक पुलिस मुठभेड़ में मार दिया गया था.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार 13 शूटरों की पहचान सुनील मसीह, रविंदर रवि, प्रदीप सिंह, मनजिंदर सिंह, सुखमन सिंह, संदीप, मेजर सिंह, अपरेल सिंह, बलविंदर, सालिंदर सिंह, सतपाल सिंह, देविंदरपाल सिंह और सतवंत सिंह के रूप में हुई है. ये सभी ट्रेंड शूटर हैं और कई तरह के हथियार चलाने में माहिर हैं. जालंधर, कपूरथला, फिरोजपुर, तरनतारन और बठिंडा समेत कई इलाकों में इनके खिलाफ दर्जनों केस दर्ज हैं. ये केस हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और हथियारों की तस्करी के हैं. यह गिरोह पिछले छह साल से सक्रिय है.

READ More...  वेस्टर्न रेलवे ने दी खुशखबरी: देश के कई रूटों पर चलेंगी नई स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

पुलिस ने इनके कब्जे से सात .32 बोर पिस्टल, तीन .315 बोर पिस्टल और एक .315 बोर बंदूक सहित 11 हथियार बरामद किए हैं. इसके अलावा टोयोटा इनोवा और महिंद्रा XUV 500 कारें और 8 लाख रुपये नकद भी मिला है. इन शूटर्स को पनाह देने और मदद मुहैया कराने के आरोप में जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान अमरजीत, बलबीर मसीह, एरिक, बादल, हरविंदर सिंह और बछितर सिंह के रूप में की गई है.

इसके अलावा पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को फरीदकोट जेल में छापा मारा. इस दौरान 6 मोबाइल, 3 चार्जर और 4 हेडफोन जब्त किए गए. इस सिलसिले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.

Tags: Gangster, Jalandhar, Punjab

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)