e0a4aae0a482e0a49ce0a4bee0a4ac e0a4aee0a587e0a482 4 e0a4ace0a580e0a49ce0a587e0a4aae0a580 e0a4a8e0a587e0a4a4e0a4bee0a493e0a482 e0a495
e0a4aae0a482e0a49ce0a4bee0a4ac e0a4aee0a587e0a482 4 e0a4ace0a580e0a49ce0a587e0a4aae0a580 e0a4a8e0a587e0a4a4e0a4bee0a493e0a482 e0a495 1

नई दिल्ली: पंजाब में हाल ही में कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले चार नेताओं को केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा प्रदान की गई है. पंजाब में बलबीर सिंह सिद्धु और अमरजीत सिंह टिक्का समेत भाजपा के चार नेताओं को गृह मंत्रालय ने एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है. इन नेताओं की जान को खतरा बताया जा रहा है. यही वजह है कि आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है.

जानें भाजपा के किन चार नेताओं को मिली एक्स कैटेगरी की सुरक्षा

1. पूर्व पंजाब कैबिनेट के मंत्री बलबीर सिंह सिद्धु

2. गुरप्रीत सिंह कांगा, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री

3. जगदीप सिंह नकाई, पूर्व विधायक

4. अमरजीत सिंह टिक्का

इन सभी को वाई कैटेगरी के तहत सीआरपीएफ के जवानों का कवर दिया जाएगा. यहां बताना जरूरी है कि ये चारों नेता हाल ही में कांग्रेस को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद इन चारों नेताओं की जान को खतरा बताया गया. आईबी को ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि इन नेताओं पर कभी भी हमला हो सकता है. यही वजह है कि एजेंसी ने इन्हें सुरक्षा देने की सिफारिश की और केंद्र सरकार ने उस पर मुहर लगा दी.

बता दें कि इससे पहले अक्टूबर महीने में केंद्र सरकार ने पंदाब के 5 भाजपा नेताओं को सुरक्षा प्रदान की थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के पांच बीजेपी नेताओं की जान के खतरे को देखते हुए वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी थी. ये सभी नेता पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. जिनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी, वे हैं पूर्व सांसद अमरीक सिंह अलीवाल, पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार, पूर्व विधायक हरचंद कौर, पूर्व विधायक प्रेम मित्तल और कमलदीप सैनी.

READ More...  Covid-19: कर्नाटक ने कड़ा कोविड प्रोटोकाल लगाया, कोरोना को लेकर देशभर की अपडेट पढ़ें एक नजर में...

Tags: Home ministry, Punjab news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)