e0a4aae0a482e0a49ce0a4bee0a4ac e0a4b8e0a482e0a4aae0a4a4e0a58de0a4a4e0a4bf e0a4b5e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4a6 e0a4aee0a587e0a482 22 e0a4b8
e0a4aae0a482e0a49ce0a4bee0a4ac e0a4b8e0a482e0a4aae0a4a4e0a58de0a4a4e0a4bf e0a4b5e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4a6 e0a4aee0a587e0a482 22 e0a4b8 1

रिपोर्ट- एस. सिंह

चंडीगढ़. पंजाब में पटियाला के फैजगढ़ गांव में संपत्ति विवाद में 22 साल के युवक ने मां की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर डाली. इसके बाद उसने घर के अंदर ही गड्ढा खोद कर शव दफना दिया. पुलिस ने शव बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पैसे के लिए अपनी मां पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 54 वर्षीय किरणा दो दिन से लापता थीं. शिकायत के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसके बाद उसका शव दो दिन बाद घर के कमरे में ही दफन किया हुआ मिला. पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बेटे ने कथित तौर पर कबूल किया है कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी. क्योंकि वह अपनी जमीन बेचने और उसे पैसे देने के लिए इनकार कर रही थी.

पंजाब: 9 दिन में 3 फीसदी बढ़ी पराली जलाने की घटनाएं, जानें कहां मिले कितने केस

पुलिस ने कहा कि साबिर अली (22) ने अपनी मां किरणा की हत्या करने के लिए कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया. दो दिन पहले उसका अपनी मां के साथ उसका झगड़ा हुआ था. क्योंकि वह चाहता था कि उसकी मां अपनी कुल छह एकड़ जमीन में से दो एकड़ जमीन बेच दे. जब उसने इसे बेचने से इनकार किया तो साबिर भड़क गया और उस पर हमला कर दिया. उसने कुल्हाड़ी उठाई और अपनी मां पर बार-बार वार किया. फिर उसने घर के एक कमरे में गड्ढा खोदा और उसके शव को दफना दिया.

READ More...  Kanpur: कानपुर में डेंगू के डंक का कहर, वायरल फीवर ने बढ़ाई मुश्किल, हैलट अस्‍पताल फुल

गांव के सरपंच जसवंत सिंह का कहना है कि करीब 20 साल पहले मृत महिला किरणा की काका खान से दूसरी शादी हुई थी. कुछ साल पहले काका खान की हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद साबिर अली संपत्ति को लेकर अक्सर अपनी मां के साथ झगड़ा करता रहता था. डीएसपी दविंदर अत्री ने बताया कि साबिर अली ने अपनी मां की हत्या पैसे व जायदाद के लिए की है.

Tags: Cruel murder, Punjab news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)