
हाइलाइट्स
सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि अमृतधारी सिख कांस्टेबल चन्नण सिंह की कर दी थी हत्या
आप ने की सिमरनजीत सिंह मान से बिना शर्त माफी की मांग
एस.सिंह
चंडीगढ़. संगरूर के नवनिर्वाचित सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सुप्रीमो सिमरनजीत सिंह मान द्वारा महान क्रांतिकारी भगत सिंह को आतंकवादी बताने पर पंजाब में सियासत गरमा गई है. सिमरनजीत सिंह मान ने कहा था कि ‘भगत सिंह ने एक युवा अंग्रेज अधिकारी की हत्या कर दी थी, एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल चन्नण सिंह की हत्या कर दी थी. उन्होंने उस समय नेशनल असेंबली में बम फेंका था. अब आप ही बताइए कि भगत सिंह आतंकवादी थे या भगत.’ आम आदमी पार्टी ने इस बयान को शर्मनाक बताया है और सिमरनजीत सिंह मान से बिना शर्त माफी की मांग की है. आप ने चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने माफी नहीं मांगी तो पार्टी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. उधर शिरोमणि अकाली दल ने भी मान के बयान की कड़ी निंदा की है. आप सरकार के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने यह भी ऐलान किया है कि राज्य सरकार महान नायक भगत सिंह को शहीद का दर्जा देगी.
क्या कहा था सिमरनजीत सिंह मान ने
बीते गुरुवार को करनाल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिमरनजीत सिंह मान से पूछा गया कि उन्होंने अतीत में भगत सिंह को एक ‘आतंकवादी’ के रूप में क्यों संदर्भित किया, जबकि वह एक महान शहीद थे? तो मान ने कहा था कि ‘लोगों को मार देना और पार्लियामेंट में बम फेंकना शराफत की बात है?’ जब उनसे कहा गया कि वे आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़े थे तो उन्होंने कहा कि यह आपकी सोच है. उन्होंने कहा कि ‘कुछ भी हो वे आतंकवादी तो हैं.’ सिमरनजीत सिंह मान के बयान की आम आदमी पार्टी ने आलोचना की है. आप पंजाब के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भगत सिंह हैशटैग के साथ ट्वीट किया गया है कि ‘संगरूर सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को ‘आतंकवादी‘ कहा है, यह शर्मनाक और अपमानजनक है. पंजाबी भगत सिंह की विचारधारा से जुड़े हुए हैं और हम इस गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हैं.’
भगत सिंह को शहीद का दर्जा देगी राज्य सरकार
पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान को महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को ‘आतंकवादी’ कहने के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार देश की आजादी के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदान के लिए भगत सिंह को शहीद का दर्जा देगी. हेयर ने यहां कहा कि एक नवनिर्वाचित सांसद ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान शहीद शहीद भगत सिंह के बलिदान का अनादर किया है. हेयर ने कहा कि न केवल पंजाब बल्कि पूरे देश को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव पर गर्व है जिन्होंने देश के लिए बहुत कम उम्र में अपने प्राणों की आहुति दे दी थी.
राष्ट्रीय नायक का सम्मान नहीं करते हैं मान
शिक्षा मंत्री ने कहा कि ‘भारतीय एक स्वतंत्र राष्ट्र में सांस लेने में सक्षम हैं क्योंकि इन लोगों ने हमारे भविष्य के लिए अपना वर्तमान बलिदान कर दिया था, लेकिन सिमरनजीत मान खेदजनक रूप से एक राष्ट्रीय नायक का सम्मान नहीं करते हैं.’ उन्होंने कहा कि भगत सिंह उनके आदर्श हैं और मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि पंजाब सरकार भगत सिंह को शहीद का दर्जा देगी. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी सिमरनजीत मान के खिलाफ ‘शहीद भगत सिंह का अपमान करने और अनगिनत पंजाबियों की भावनाओं को आहत करने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी.’
क्या संगरूर उपचुनाव में सिमरनजीत सिंह मान की जीत पंजाब में चरमपंथी राजनीति को हवा देगी?
बादल ने भी साधा मान पर निशाना
इस बीच शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी सिमरनजीत सिंह मान पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘हर सिख, हर पंजाबी और हर भारतीय को शहीद-ए-आजम एस भगत सिंह पर गर्व है. हर सिख उन्हें स्वतंत्रता संग्राम में हमारी कौम के अभूतपूर्व योगदान के प्रतीक के रूप में मानता है. @SimranjitSADA इस गौरव को कम करने और छवि को कम करने की कोशिश कर रहे हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AAP, Bhagat Singh, Punjab, Shaheed Bhagat Singh
FIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 07:31 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)