e0a4aae0a482e0a49ce0a4bee0a4ac ed e0a4a8e0a587 e0a485e0a4b5e0a588e0a4a7 e0a496e0a4a8e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4aee0a4bee0a4aee0a4b2e0a587
e0a4aae0a482e0a49ce0a4bee0a4ac ed e0a4a8e0a587 e0a485e0a4b5e0a588e0a4a7 e0a496e0a4a8e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4aee0a4bee0a4aee0a4b2e0a587 1

नई दिल्ली: केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने पंजाब में अवैध रेत खनन ( illegal sand mining case ) से जुड़े मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुदरतदीप सिंह (Kudratdeep singh ) नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की तरफ से ये गिरफ्तारी शनिवार शाम को की गई और शनिवार शाम को ही कुदरतदीप को स्थानीय कोर्ट के सामने पेश किया गया और आगे की रिमांड ली गई. गिरफ्तार आरोपी कुदरतदीप सिंह का बेहद करीबी संबंध भूपिंदर सिंह के साथ भी रहा है. भूपिंदर सिंह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री रहें चरणजीत सिंह चन्नी ( Ex Punjab Cheif Minister ) के रिश्तेदार (Ex cm Channi’s nephew) हैं.

कुदरतदीप और भूपेन्द्र सिंह के बीच काफी बड़े स्तर का कारोबारी संबंध रहा है. लिहाजा इसी वजह से इस मामले की पड़ताल के बाद तमाम सबूतों और दर्ज बयानों के आधार पर इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. कुदरतदीप के खिलाफ ईडी द्वारा पिछले कुछ समय पहले गैर जमानती धारा यानी एनबीडब्लू (executing NBW ) जारी करवाया गया था. क्योंकी वो जांच एजेंसी के रडार से फरार हो चुका था. इसी दौरान जांच एजेंसी को शनिवार को कुदरतदीप के अमृतसर ( arrested from Amritsar ) में होनें की जानकारी मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उसके रिश्तेदार के खिलाफ भ्रष्ट्राचार के मामले का खुलासा सबसे पहले न्यूज 18 ने किया था.

पिछले कुछ समय पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह हनी (Bhupendra Singh ) के खिलाफ भ्रष्ट्राचार (Corruption ) और मनी लॉन्ड्रिंग ( Money Laundering ) से जुड़े मामले में जब जांच एजेंसी तफ़्तीश कर रही थी. तफ़्तीश के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी और कुदरतदीप सिंह का नाम सामने आया था , उस वक्त सबसे पहले न्यूज 18 ने ही खुलासा किया था कि इसी मामले में चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य आरोपियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं .

READ More...  Parliament Monsoon Session LIVE: संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, 'असंसदीय शब्दों' की सूची, महंगाई, अग्निपथ योजना पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

जांच का दायरे में फंस सकते हैं कई सरकारी अधिकारी भी

ईडी की टीम अब प्रमुख तौर पर अवैध रेत खनन से जुड़े मसले के साथ साथ चरणजीत सिंह के कार्यकाल में कई दर्जन अधिकारियों से करोड़ों रुपये लेकर ट्रांसफर किए जाने के मामले की भी जांच कर रही है.

ईडी की शुरुआती तफ़्तीश के मुताबिक इस मामले को दर्ज करने के बाद भूपेंद्र सिंह और कुदरतदीप के खिलाफ की गई छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ईडी की टीम ने भूपेंद्र और उसकी कंपनी से संबंधित जप्त किया था, जिसे विस्तार से हर इनपुट्स को खंगालने में ईडी की एक विशेष टीम काम कर रही है. उन जप्त दस्तावेजों के मुताबिक अवैध तौर पर रेत का खनन और उससे की गई कमाई में कई सरकारी अधिकारियों ने अपने हाथ काले किए हैं, जो अब जांच का मसला है.

इसके साथ ही भूपेंद्र द्वारा कई सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों के ट्रांसफर/पोस्टिंग के मार्फत अवैध तौर पर करोड़ो रूपये अर्जित किए गए थे. जो जांच एजेंसी के द्वारा जांच के राडार पर है. जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक जब भूपेंद्र सिंह उर्फ हन्नी समेत कुछ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी, तब उस वक्त उनके द्वारा दर्ज बयान को जांच एजेंसी काफी महत्वपूर्ण मान रही है ,उसी के आधार पर आगे की तफ़्तीश चल रही है.

क्या है केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का आरोप

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) ने पिछले साल 2021 के नवंबर महीने में अवैध तौर पर कार्य करने वाले हुए कई रेत माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था, दरअसल साल 2018 में पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज एक एफआईआर को ईडी ने टेकओवर करके उसमें मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA Act ) के तहत मामला दर्ज किया था. इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को का नाम शामिल था लेकिन कुदरतदीप सिंह का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया था.

READ More...  बेंगलुरु ईदगाह मैदान मामले की सुनवाई थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट में शुरू, CJI ने दिया ये आदेश

मामले की गंभीरता को देखते हुए और कई महत्वपूर्ण इनपुट्स के बाद कई बार पूछताछ के लिए भूपेंद्र सिंह हन्नी को नोटिस भेजा गया था, लेकिन वो पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुआ. इसी वजह से ईडी की जालंधर यूनिट द्वारा भूपेंद्र सिंह हन्नी को गिरफ्तार (Arrested by ED ) कर लिया गया था. ईडी द्वारा इन आरोपियों के खिलाफ छापेमारी के दौरान करीब सवा 10 करोड़ रुपये की नकदी जप्त की गई थी, उन पैसों का हिसाब जब मांगा गया भूपेंद्र और कुदरतदीप नहीं बता सके. लिहाजा उस पैसों को काला धन (Black Money ) के तौर पर भी ईडी और इनकम टैक्स देख रही है.

Tags: Charanjit Singh Channi, Illegal Mining, Punjab news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)