
मुंबई: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं. अपने दमदरा किरदारों से उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी अलग जगह बनाई है. ज्यादातर फिल्मी सितारे बॉलीवुड और साउथ दोनों ही जगह काम करने में कंफर्टेबल होते हैं लेकिन पंकज ने अलग भाषाओं की फिल्मों में काम करने पर अपनी राय पेश की है. उनका कहना है कि वह हिंदी के अलावा और किसी भाषा में काम नहीं करना चाहते, चाहे फिर हॉलीवुड हो या साउथ फिल्म इंडस्ट्री.
पंकज त्रिपाठी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. उन्हें कोई भी किरदार मिलता है, उसमें वह अपनी जान फूंक देते हैं. अब तक उन्होंने अपने हर किरदार के साथ न्याय किया है. लेकिन साउथ में काम करने को लेकर पंकज त्रिपाठी का कहना है कि वह हिंदी भाषा को अच्छे से समझते हैं और यही वजह है कि वह अपने इमोशन्स को किसी और भाषा में एक्सप्रेस नहीं कर सकते. हाल ही में पकंज गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पहुंचे थे. जहां उन्होंने इस विषय पर अपने विचार रखे.
CBI ने सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत को बताया एक्सीडेंट, पढ़ें रिपोर्ट
साउथ फिल्मों के भी मिल रहे ऑफर
फिल्म फेस्टिवल में जब पंकज से हॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए भाषा कोई मायने नहीं रखती, लेकिन फिर भी मैं हिंदी सिनेमा में काम करना ज्यादा पसंद करता हूं. इसकी सबसे बड़ी और खास वजह ये है कि मैं हिंदी भाषा में ज्यादा कम्फर्टेबल हूं. मैं इस भाषा को समझता हूं इस भाषा के साथ मैं अपने किरदारों पर काम कर सकता हूं. आप हॉलीवुड की बात कर रहे हैं, मुझे तेलुगु और मलयालम फिल्ममेकर्स ने भी कई बार अप्रोच किया है. लेकिन मुझे लगता है कि मैं उन फिल्मों में अपने किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगा. क्योंकि उन फिल्मों में मैं अपनी भाषा नहीं बोल पाऊंगा.’
अपकमिंग प्रोजेक्ट
पंकज त्रिपाठी ने अपने एक्टिंग करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. वह श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म शेरदिल द पीलीभीत सागा में भी नजर आए थे. इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब जल्द ही वह ‘ओह माई गॉड 2’ में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार नजर आएंगे. इसके अलावा पंकज पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन में नजर आएंगे. इतना ही नहीं जल्द उनके करियर की पॉपुलर फिल्म ‘फुकरे’ का तीसरा पार्ट भी रिलीज होने वाला है, जिसमें उनके साथ ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, अली फजल और पुलकित सम्राट लीड रोल में होंगे.
जानकारी के लिए बता दें कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि पंकज, दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Pankaj Tripathi
FIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 16:31 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)