
हाइलाइट्स
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 17 नवंबर को की थी छापेमारी.
बिहार, लखनऊ और दिल्ली में पटना, भागलपुर और डेहरी आन सोन में कार्रवाई.
5 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी और आभूषण जब्त किए गए.
नई दिल्ली. आयकर विभाग ने हाल में रियल एस्टेट और हीरे के आभूषणों का कारोबार करने वाले बिहार के कुछ कारोबारी समूहों पर छापेमारी के बाद 100 करोड़ रुपये से अधिक की ‘बेहिसाबी’ आय का पता लगाया है.
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी देते बताया कि यह छापेमारी 17 नवंबर को बिहार, लखनऊ और दिल्ली में पटना, भागलपुर और डेहरी आन सोन में इन समूहों के लगभग 30 परिसरों में की गई थी. सीबीडीटी के अनुसार, छापेमारी के दौरान 5 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी और आभूषण जब्त किए गए और 14 बैंक लॉकर सील किए गए.
ये भी पढ़ें – बजट में घटेंगी इनकम टैक्स की दरें? CII ने की संशोधन की मांग
आय को छुपाने का प्रयास
सीबीडीटी ने व्यापारिक समूहों का नाम बताए बिना बयान में कहा, “सोने और हीरे के आभूषणों का कारोबार करने वाले एक समूह के मामले में दस्तावेजों और अन्य सामग्री की जांच से पता चलता है कि उसने अपनी बेहिसाबी आय को छुपाने के लिए आभूषणों को नकद के रूप में खरीदा.”
बोर्ड ने कहा कि जांच में पाया गया कि समूह ने ग्राहकों से एडवांस की आड़ में 12 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी राशि अपने बही-खातों में दर्ज की है. वहीं, रियल एस्टेट कारोबार में लगे एक अन्य समूह के मामले में जमीन की खरीद, भवन निर्माण और अपार्टमेंट की बिक्री में ‘बेहिसाबी’ नकद लेन-देन के सबूत मिले हैं.
वीडियो – Patna के बड़े Jewellery House में Income Tax की Raid में हुआ बड़ा खुलासा, 25 किलो से ज्यादा सोना बरामद
इस मामले में जब्त सबूतों ने बेहिसाबी लेनदेन की पुष्टि की है और इसकी मात्रा 80 करोड़ रुपये से अधिक है. सीबीडीटी ने कहा कि अभी तक 100 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी लेनदेन का पता चला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, CBDT, Income tax department, Income tax raid, Income Tax Raids
FIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 18:03 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)