e0a4aae0a495e0a4a1e0a4bce0a580 e0a497e0a488 100 e0a495e0a4b0e0a58be0a4a1e0a4bc e0a4b0e0a581e0a4aae0a4afe0a587 e0a495e0a580 e0a4ac
e0a4aae0a495e0a4a1e0a4bce0a580 e0a497e0a488 100 e0a495e0a4b0e0a58be0a4a1e0a4bc e0a4b0e0a581e0a4aae0a4afe0a587 e0a495e0a580 e0a4ac 1

हाइलाइट्स

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 17 नवंबर को की थी छापेमारी.
बिहार, लखनऊ और दिल्ली में पटना, भागलपुर और डेहरी आन सोन में कार्रवाई.
5 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी और आभूषण जब्त किए गए.

नई दिल्ली. आयकर विभाग ने हाल में रियल एस्टेट और हीरे के आभूषणों का कारोबार करने वाले बिहार के कुछ कारोबारी समूहों पर छापेमारी के बाद 100 करोड़ रुपये से अधिक की ‘बेहिसाबी’ आय का पता लगाया है.

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी देते बताया कि यह छापेमारी 17 नवंबर को बिहार, लखनऊ और दिल्ली में पटना, भागलपुर और डेहरी आन सोन में इन समूहों के लगभग 30 परिसरों में की गई थी. सीबीडीटी के अनुसार, छापेमारी के दौरान 5 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी और आभूषण जब्त किए गए और 14 बैंक लॉकर सील किए गए.

ये भी पढ़ें – बजट में घटेंगी इनकम टैक्स की दरें? CII ने की संशोधन की मांग

आय को छुपाने का प्रयास

सीबीडीटी ने व्यापारिक समूहों का नाम बताए बिना बयान में कहा, “सोने और हीरे के आभूषणों का कारोबार करने वाले एक समूह के मामले में दस्तावेजों और अन्य सामग्री की जांच से पता चलता है कि उसने अपनी बेहिसाबी आय को छुपाने के लिए आभूषणों को नकद के रूप में खरीदा.”

बोर्ड ने कहा कि जांच में पाया गया कि समूह ने ग्राहकों से एडवांस की आड़ में 12 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी राशि अपने बही-खातों में दर्ज की है. वहीं, रियल एस्टेट कारोबार में लगे एक अन्य समूह के मामले में जमीन की खरीद, भवन निर्माण और अपार्टमेंट की बिक्री में ‘बेहिसाबी’ नकद लेन-देन के सबूत मिले हैं.

READ More...  Panacea Biotech: बाजार में जारी उथल-पुथल के बीच भी कंपनी के शेयर में 20% की वृद्धि, जानिए क्या है वजह

वीडियो – Patna के बड़े Jewellery House में Income Tax की Raid में हुआ बड़ा खुलासा, 25 किलो से ज्यादा सोना बरामद

इस मामले में जब्त सबूतों ने बेहिसाबी लेनदेन की पुष्टि की है और इसकी मात्रा 80 करोड़ रुपये से अधिक है. सीबीडीटी ने कहा कि अभी तक 100 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी लेनदेन का पता चला है.

Tags: Business news, Business news in hindi, CBDT, Income tax department, Income tax raid, Income Tax Raids

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)