e0a4aae0a49fe0a4a8e0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a496e0a587e0a4a4 e0a4b8e0a587 e0a4a8e0a4bfe0a495e0a4b2e0a4a8e0a587 e0a4b2e0a497e0a587 500
e0a4aae0a49fe0a4a8e0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a496e0a587e0a4a4 e0a4b8e0a587 e0a4a8e0a4bfe0a495e0a4b2e0a4a8e0a587 e0a4b2e0a497e0a587 500 1

पटना. पटना जिले में सोमवार को एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां खेत में जुताई के दौरान करोड़ों के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट (500 and 1000 Old Currency Note) बरामद हुए. घटना सिगोड़ी थाना क्षेत्र के पसौढ़ा गांव की है. जमीन से पुराने नोट (Old Currency) निकलने की यह बात जंगल की आग तरह फैली जिसके बाद यहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसके बाद जिसके हाथ जितना नोट लगा वो उसे बटोर कर फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक वहां से नोट लेकर लोग रफूचक्कर हो चुके थे.

मिली जानकारी के मुताबिक पसौढ़ा गांव निवासी अजय सिंह के खेत में ट्रैक्टर से खेत की जुताई चल रही थी. इस दौरान नोटों से भरा बोरा ट्रैक्टर के हल में फंस गया. चालक रविभूषण ने ट्रैक्टर से उतर कर हल में फंसे बोरे को निकालने की कोशिश की तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गया. बोरा फटने के कारण 500 और 1000 के पुराने नोट हवा में उड़ कर पूरे खेत में फैल गए. रविभूषण भाग कर गांव में आया और उसने घटना की जानकारी खेत के मालिक और ग्रामीणों को दी. खेत से भारी मात्रा में नोट निकलने की बात सुन ग्रामीण खेत की ओर दौड़े. यहां पहुंचने पर जिसके हाथ जितने नोट लगे वो उसे समेट कर भाग गया. इस दौरान किसी ने पुलिस को इसकी खबर कर दी.

सूचना पाकर पुलिस जब खेत पहुंची तब तक ग्रामीण सारे नोट लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी तादाद में पुराने नोट जमीन के अंदर किसने गाड़ कर रखे थे. पुलिस लूटे गए पुराने नोटों की बरामदगी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

READ More...  मुंबईः खाने के ऑर्डर को लेकर हुआ विवाद तो कुक ने वेटर की कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 23:43 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)