
पटना8 घंटे पहले
पटना में इन दिनों बाइक चोर गिरोह का तांडव अपने चरम पर है। गुरुवार की शाम में पटना दैनिक भास्कर के गेट से चोरों ने स्टेट एडमिन की बाइक चोरी कर ली। दैनिक भास्कर के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सनहा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
वापस लेने गए तो नहीं दिखी बाइक
दैनिक भास्कर के स्टेट एडमिन धीरज कुमार बोरिंग कैनाल रोड स्थित कार्यालय पहुंचे थे। निर्धारित जगह पर बाइक होंडा साइन, जिसका नंबर BRO1 CC 7558 लगा कर चले गए। शाम को जब वापस घर जाने के लिए नीचे बाइक के पास पहुंचे तो बाइक नहीं दिखी। काफी देर तक खोजने के बाद भी पता नहीं चला। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने सनहा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।
सीसीटीवी में वारदात कैद
दैनिक भास्कर में लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद हो गई है। हालांकि, चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन, पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालेगी, जिससे चोरों का चेहरा स्पष्ट हो सके।
बोरिंग रोड चौराहा बाइक चोरों का अड्डा बन गया है। आए दिन यहां ऐसी घटना होती रहती है। अति व्यस्त माने जानें वाले बोरिंग रोड चौराहा पर पुलिस की भी तैनाती रहती है। इसके बावजूद यहां चोरी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रहा। एक साल के भीतर डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियां यहां से चोरी हो गई है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)