e0a4aae0a49fe0a4a8e0a4be e0a4b8e0a4aee0a587e0a4a4 19 e0a49ce0a4bfe0a4b2e0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a482e0a4a7e0a580 e0a4ac
  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Thunderstorm And Rain Likely In 19 Districts Of Bihar, Meteorological Department Issued Alert, Water Level Of Ganga Reached 48.6 Meters In Patna

पटना2 घंटे पहले

पटना समेत बिहार के 19 जिलों में अगले 24 घंटे में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी की संभावना है। पटना में गंगा का जलस्तर 46 मीटर से नीचे होना चाहिए।

19 अगस्त के बाद से लगातार इसमें बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार रात बढ़कर 48.6 पहुंच गया। हालांकि यह जलस्तर मंगलवार सुबह तक स्थिर दिखा। वहीं गंगा में बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है।

पटना में गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर।

पटना में गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर।

इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट
आंधी और बारिश की संभावना वाले जिलों में पटना, गया, जहानाबाद, भोजपुर, नालंदा, नवादा, सारण, सिवान, पूर्वी चंपारण, पश्चमि चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, किशनगंज और बक्सर शामिल हैं।

बिहार के बाकी जिलों में रुक-रुक कर आंशिक रूप से बादल छाए रहेगी। इन जिलों में बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिलेगी। आज मंगलवार को पूरे बिहार का तापमान 27 से 36 डिग्री रहने की उम्मीद है। लोगों को धूप से राहत तो मिलेगी पर उमस भरी गर्मी लोगों को कुछ परेशान करेगी।

पटना में बारिश के दौरान की तस्वीर।

पटना में बारिश के दौरान की तस्वीर।

यूपी और नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण नदियां उफान पर
बिहार में पिछले कुछ दिनों हो रही बारिश के कारण कुछ जिलों में नदियां खतरे के निशान को छू रही है। बिहार में इस साल मानसून की बारिश उम्मीद से 35 से 38%तक कम हुई है। इधर नेपाल के पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश से वहां की नदियों में पानी पूरा भर गया, जो बिहार की तरफ छोड़ा गया है।

READ More...  भागलपुर में घोड़े का हंगामा:गाड़ी के हॉर्न बजाने से भड़का, बीच सड़क पर दोड़ने से एक व्यक्ति जख्मी

यूपी और नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण बिहार की नदियां उफान पर है। इस कारण इनके सीमावर्ती क्षेत्र में बाढ़ का संकट गहरा गया है। निचले इलाकों में पानी घुस जाने से वहां के लोग पलायन कर रहे हैं।

पटना में बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर।

पटना में बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर।

कही बाढ़ तो कही सुखाड़ का संकट
वहीं सरकार दावा कर रही है कि किसी भी परिस्थिति में बाढ़ के हालत से निपटने के लिए हम तैयार है। नदियों की निगरानी तेज कर दी गई है। नदियों के किनारे बसे लोगों से नदी में ना जाने की सलाह दी जा रही है। NDRF और SDRF की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। जबकि, कुछ जिलों में सुखाड़ का भी संकट गहरा रहा है। इसे लेकर CM नीतीश कुमार खुद जिलों में निरीक्षण कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)