e0a4aae0a49fe0a4a8e0a4be e0a4b8e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a497e0a48f e0a4a4e0a587e0a49ce0a4b8e0a58de0a4b5e0a580
e0a4aae0a49fe0a4a8e0a4be e0a4b8e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a497e0a48f e0a4a4e0a587e0a49ce0a4b8e0a58de0a4b5e0a580 1

पटना. बिहार की राजनीति में दो दिन की गहमागमी और महागठबंधन सरकार का गठन के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार की देर शाम पटना से दिल्ली रवाना हुए हैं. तेजस्वी यादव दिल्ली में अपनी बहनों से राखी (Raksha Bandhan 2022) बंधवाएंगे. साथ ही अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) से आशीर्वाद भी लेंगे. तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली गए हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी ने कहा कि बहनों से राखी बंधवाना है और फिर अपने पिता का आशीर्वाद भी लेना है. उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी ही महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का गठन होना है उसमें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मंत्रियों के नामों को लेकर उनसे चर्चा होगी.

तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात भी होगी जिन्होंने उन्हें डिप्टी सीएम बनने पर बधाई दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात होगी. साथ ही कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है.

बता दें कि लालू यादव दिल्ली के एम्स में इलाज के बाद अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. स्वास्थ्य कारणों से वो बिहार नहीं आ रहे हैं इस वजह से वो बुधवार को तेजस्वी यादव के हुए शपथ ग्रहण में भी शामिल नही हो सके थे. इसलिए उपमुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव उनका आशीर्वाद लेने दिल्ली जा रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

READ More...  विमानों को पक्षियों की टक्कर से बचाने की कवायद, DGCA ने जारी की गाइडलाइंस

FIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 22:01 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)