e0a4aae0a4a0e0a4bee0a4a8 e0a495e0a587 e0a4b8e0a589e0a4a8e0a58de0a497 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a6e0a580e0a4aae0a4bfe0a495e0a4be
e0a4aae0a4a0e0a4bee0a4a8 e0a495e0a587 e0a4b8e0a589e0a4a8e0a58de0a497 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a6e0a580e0a4aae0a4bfe0a495e0a4be 1

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद के बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस गीत में दोनों फेमस स्टार्स के कपड़ों के रंगों के साथ फिल्म के टाइटल पर बुधवार को आपत्ति जताई है.

उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर निर्माता-निर्देशक ने इस फिल्म में ‘सुधार’नहीं किया, तो राज्य सरकार विचार करेगी कि फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति दी जाए या नहीं.

मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा,’दूषित मानसिकता के साथ फिल्माए गए गाने ‘‘बेशर्म रंग’’ में अभिनेता और अभिनेत्री को आपत्तिजनक रूप से हरे और भगवा रंग के कपड़े पहनाए गए हैं। इन कपड़ों के रंग, गाने के बोल और फिल्म के नाम (पठान) में सुधार की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि गाने का शीर्षक ‘बेशर्म रंग’ भी अपने आप में आपत्तिजनक है.’’

उन्होंने कहा कि अगर ‘‘पठान’’ के निर्माता और निर्देशक ने फिल्म में सुधार नहीं किया, तो राज्य में फिल्म के प्रदर्शन को अनुमति देने या न देने पर विचार किया जाएगा.

गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि दीपिका पादुकोण दिल्ली के जवारहलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कथित ‘‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’’ के समर्थन में पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि इस कदम के बाद उनकी मानसिकता पहले ही सबके सामने आ चुकी है.

मिश्रा ने 25 जनवरी को प्रदर्शित जाने होने जा रही फिल्म ‘पठान’ के केंद्रीय किरदार शाहरुख खान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा,‘‘यह अच्छी बात है कि वह (खान) हाल ही में वैष्णोदेवी के दर्शन करने गए थे. मगर एक तरफ वह माताजी के दर्शन करने जाते हैं, तो दूसरी तरफ महिला अदाकारों को अपनी फिल्मों में लगभग बिकिनी में ले आते हैं. यह भी ठीक नहीं है.’’

READ More...  2022 में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण का 'बेशरम रंग', पत्नी 'बिकनी कंट्रोवर्सी' में फंसी, पति ने काटे थे थाने के चक्कर

Tags: Deepika padukone, Pathan, Shahrukh khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)