मुंबई. रिपब्लिक डे (74th Republic Day) को लेकर इन दिनों उत्साह नजर आ रहा है. मनोरंजन की दुनिया में भी इस दिन का इंतजार किया जा रहा है क्योंकि 25 जनवरी को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ (Pathaan) रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज साफ दिख रहा है. एडवांस बुकिंग के मामले में ‘पठान’ नए रिकॉर्ड बना रही है. इस बीच शाहरुख ने सभी को ‘सॉरी’ कहा है. शाहरुख ने मन्नत (Mannat) के बाहर खड़े होकर माफी मांगी है.
इससे पहले की आप अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाएं, बता दें कि शाहरुख खान ने अपने मजाकिया अंदाज में एक फैन ग्रुप को सॉरी कहा है. आस्कएसआरके (Ask SRK) सेशन के बाद रविवार को शाहरुख ने अपने फैंस को तोहफा दिया और अचानक मन्नत के बाहर आ गए. उन्हें देख फैंस सरप्राइज रह गए. बिना पूर्व सूचना के शाहरुख के यूं आ जाने से उनके फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
सभी को किया खुश
शाहरुख के यूं फैंस से मिलने आने से वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. शाहरुख को देखने के लिए भीड़ और भी बढ़ गई. इस भीड़ के बीच एक लाल गाड़ी भी नजर आ रही है, जिसमें कुछ फैंस नजर आ रहे हैं. शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर मन्नत के बाहर का एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, ‘प्यारी रविवार की शाम के लिए थैंक यू… सॉरी बट होप कि लाल गाड़ी वालों ने अपनी कुर्सी की पेटी बांध ली थी. ‘पठान’ के लिए अपने टिकट्स बुक करिए और मैं वहां आप से मिलूंगा.’
फिल्म विशेषज्ञ तरण आदर्श के अनुसार, ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग को लेकर लोगों के बीच खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. ‘पठान’ की पहले दिन की एडवांस बुकिंग 2.65 लाख रही. वहीं, पहले दिन ‘केजीएफ 2’ की 5.15 लाख और ‘ब्रह्मास्त्र’ की 3.02 लाख ओपनिंग बुकिंग रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, John abraham, Shah rukh khan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 06:49 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)