
हाइलाइट्स
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा
हमारी दोस्ती अनंत काल तक चले
बांग्लादेश- भारत के बीच का संबंध कूटनीति का आदर्श
नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh PM Sheikh Hasina) ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश और भारत (India) के बीच का संबंध दुनिया भर के लिए पड़ोसी कूटनीति का आदर्श है. बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम 1971 के दौरान मारे गए या गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय सैनिकों और अधिकारियों के वंशजों के लिए ‘मुजीब छात्रवृत्ति’ देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हसीना ने कहा, ‘50 वर्षों में मजबूत साझेदारी कायम करने के बाद दोनों देश अब विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग/साझेदारी बढ़ाने पर काम कर रहे हैं.’
हसीना ने कहा कि बांग्लादेश को नहीं भूलना चाहिए कि भारत, उसकी सरकार, उसकी जनता और सशस्त्र बल मुक्ति संग्राम के दौरान उसके साथ थे. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि हमारी दोस्ती अनंत काल तक चले.’ हसीना ने कहा कि 200 मुजीब छात्रवृत्ति… 10वीं और 12वीं के लिए 100-100… देना 1971 के मुक्ति संग्राम में सर्वोच्च बलिदान देने वालों के प्रति बांग्लादेश की श्रद्धांजलि का टोकन मात्र है.
मोदी के नेतृत्व में भारत-बांग्लादेश के संबंधों में नये आयाम जुड़े
विदेश मंत्री एस. जयशंकर और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम मामलों के मंत्री ए. के. एम. मोजाम्मिल हक भी इस समारोह में शामिल हुए. जयशंकर ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच का संबंध कई मायनों में 50 साल पहले खून के माध्यम से जुड़ा रिश्ता है.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत-बांग्लादेश के संबंधों में नये आयाम जुड़े हैं जिसमें ना सिर्फ समकालीन साझेदारी है बल्कि भविष्य को भी ध्यान में रखा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bangladesh, Bangladesh PM Sheikh Hasina
FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 23:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)