
हाइलाइट्स
A अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग पढ़ाई में अव्वल और बहुत तेज दिमाग वाले माने जाते हैं.
P अक्षर से शुरू होने वाले नाम के बच्चों में जीतने का जुनून होता है.
Alphabet Prediction : ज्योतिष शास्त्र में ऐसी बहुत सी बातों के बारे में बताया गया है, जिनसे व्यक्ति अपने आने वाले भविष्य के बारे में जान सकता है. ज्योतिष शास्त्र में जन्म तारीख के हिसाब से कुंडली बनाई जाती है और उससे व्यक्ति के आने वाले जीवन के बारे में भविष्वाणी की जाती है, लेकिन इसके अलावा नाम के पहले अक्षर से भी किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व और उसके आने वाले भविष्य के बारे में बहुत हद तक बताया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र की इस शाखा को नाम ज्योतिष या नेम एस्ट्रोलॉजी कहा जाता है. नाम ज्योतिष के हिसाब से देखा जाए तो जिन बच्चों के नाम कुछ खास अक्षरों से शुरू होते हैं, उनका दिमाग पढ़ाई में तेज होता है. आज के इस आर्टिकल में हम भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानेंगे अंग्रेजी के वे कौनसे अक्षर हैं, जिनके जातक पढ़ाई में बहुत तेज होते हैं.
-अक्षर ‘A’
नाम ज्योतिष या नेम एस्ट्रोलॉजी के हिसाब से देखा जाए तो A अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग पढ़ाई में अव्वल और बहुत तेज दिमाग वाले माने जाते हैं. इन लोगों को पढ़ने-लिखने का बहुत शौक बचपन से ही होता है और यह अपने करियर का चुनाव भी कम उम्र में ही कर लेते हैं. यह बच्चे साहसी और निडर होते हैं और भविष्य में अपना खूब नाम कमाते हैं.
यह भी पढ़ें – मोर पंख के इस बेहद सरल उपाय से होगा धन लाभ, टिकने लगेगा हाथ में पैसा
-अक्षर ‘K’
नेम एस्ट्रोलॉजी के अनुसार K अक्षर से जिन लोगों के नाम शुरू होते हैं. यह बच्चे बहुत तेज दिमाग के माने जाते हैं. बचपन से ही इन लोगों की तारीफें होती हैं. लोग इनके काम की बहुत प्रशंसा करते हैं. इन बच्चों में चीजों को समझने और सही निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता दिखाई देती है. यह पढ़ाई, लिखाई और कला के क्षेत्र में सफल माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें – Astro Tips: काली बिल्ली का दिखाई देना होता है शुभ-अशुभ, मिलते हैं कई संकेत
-अक्षर ‘P’
P अक्षर से शुरू होने वाले नाम के बच्चे थोड़े शरारती और मजाकिया होते हैं, लेकिन यह अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं. इन बच्चों का सेंस ऑफ ह्यूमर तारीफ के काबिल होता है. P अक्षर से शुरू होने वाले नाम के बच्चों में जीतने का जुनून होता है. जो इन्हें इनके भविष्य में बहुत कामयाब बनाता है. यह बच्चे बहुत कम उम्र में ही सफलता हासिल कर लेते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 08:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)