e0a4aae0a4a2e0a4bce0a4bee0a488 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a4bee0a4b0e0a4be e0a4a4e0a587e0a482e0a4a6e0a581e0a4b2e0a495e0a4b0 e0a495
e0a4aae0a4a2e0a4bce0a4bee0a488 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a4bee0a4b0e0a4be e0a4a4e0a587e0a482e0a4a6e0a581e0a4b2e0a495e0a4b0 e0a495 1

Shubman Gill Sara Tendulkar Educational Qualification: शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की डेटिंग को लेकर लगातार सोशल मीडिया और मीडिया में अफवाहों का बाजार गर्म रहता है. हांलाकि दोनों ने कभी खुलकर एक दूसरे को डेट करने की बात स्वीकार नहीं की है. लेकिन दोनों के फैंस को यकीन है कि शुभमन और सारा रिलेशनशिप में हैं. अब इसकी पुष्टि तो वे दोनों ही कर सकते हैं. लेकिन अगर पढ़ाई के मामले में बात करें की, किसका पलड़ा भारी है, दोनों में से कौन कितना पढ़ा लिखा है, तो इसकी जानकारी आप यहां देख सकते हैं.

गौरतलब है कि सारा, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं. तो शुभमन गिल भी आज भारतीय क्रिकेट में उभरता हुआ सितारा हैं. शुभमन की बात करें, तो उनका जन्म 8 सितम्बर 1999 को पंजाब के फाजिल्का में हुआ था. वह एक किसान परिवार से आते हैं.

मोहाली में हुई पढ़ाई
शुभमन गिल की स्कूली पढ़ाई लिखाई मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से हुई है. हांलाकि कम उम्र में ही क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू करने के कारण शुभमन की पढ़ाई भी प्रभावित हुई. जल्द कामयाबी मिलने के कारण वे पूरी तरह से क्रिकेट की दुनिया में शिफ्ट हो गए. हांलाकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि, उन्होंने ग्रेजुएशन किया है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती.

लंदन में पढ़ी हैं सारा
वहीं दूसरी ओर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर बेहद क्वालीफाइड हैं. कहना गलत नहीं होगा कि सारा तेंदुलकर ब्यूटी विद ब्रेन हैं. जहां उन्होंने स्कूली पढ़ाई लिखाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है, तो वहीं उन्होंने ग्रेजुएशन लंदन से किया है. सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से मेडिसिन की पढ़ाई की है. गौरतलब है कि सारा की माँ अंजलि तेंदुलकर भी पेडिट्रिशियन थीं. सचिन और अंजलि तेंदुलकर, दोनों ने सारा के लंदन में हुए कॉन्वोकेशन में भी शिरकत की थी. फिलहाल सारा के बॉलीवुड में आने की खबरें हैं, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने इसे अफवाह बताया है.

READ More...  T20 WC में विराट कोहली के 'उन दो छक्कों' पर पाकिस्तानी गेंदबाज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बुरा लगता, अगर...

ये भी पढ़ें-
फिजिक्सवाला के फाउंडर बनने जा रहे दूल्हा, 8 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक, कॉलेज ड्राप आउट हैं अलख पांडेय
IAS Love Story: दोबारा शादी करने जा रहे हैं ये IAS, दोनों इंजीनियर, UPSC परीक्षा में रहे हैं टॉपर

Tags: Education, Sara tendulkar, Shubhman Gill

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)