e0a4aae0a4a4e0a4bf e0a495e0a580 e0a4aee0a58ce0a4a4 e0a495e0a587 e0a4a6e0a58b e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4a4e0a495 e0a487
e0a4aae0a4a4e0a4bf e0a495e0a580 e0a4aee0a58ce0a4a4 e0a495e0a587 e0a4a6e0a58b e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4a4e0a495 e0a487 1

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune News) से एक धोखाधड़ी मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने बैंक से लाखों रुपये की ठगी कर ली. हैरानी की बात यह है कि मामले का खुलासा महिला की मौत के बाद हुआ. महिला ने अपने पति का फर्जी जीवित प्रमाण पत्र दिखाकर बैंक से 8 लाख 46 हजार रुपये निकाल लिए. अब इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक के एक सहायक प्रबंधक ने शुक्रवा को चतुरश्रंगी पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई. अंजलि संजय कारेकर द्वारा दायर शिकायत के अनुसार आरोपी की पहचान मुंबई के वडाला निवासी राजी पद्मनाभम के रूप में हुई. उसने भारतीय रिजर्व बैंक कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल बैंकिंग, पुणे में अपने पति का फर्जी जीवित प्रमाण पत्र जमा कराया और 8,46,592 रुपये की बैंक से ठगी की.

महिला की मौत के बाद हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार राजी पद्मनाभम के पति की मौत 14 जून 2018 को हो गई थी. पति के मौत के बाद भी वह धोखे से बैंक से पैसे लेती रही. पति की मौत के दो साल बाद 21 दिसंबर 2020 को राजी की भी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद धोकाधड़ी के मामले का खुलासा हुआ. शिकायतकर्ता के अनुसार राजी दो साल तक अवैध तरीके से पति के नाम पर पेंशन लेती रही.

जानकारी के मुताबिक बैंक मैनेजर ने इस मामले में आंतरिक जांच भी की और जांच के बाद ही इस मामले को पुलिस के पास पहुंचाया गया. चतुरश्रंगी थाने के सहायक ने पुलिस निरीक्षक अंकुश चिंतामणि ने बताया कि यह सच है कि इसका खुलासा राजी पद्मनाभम की मौत के बाद हुआ. अब हम इस मामले में यह जांच कर रहे हैं कि धोखाधड़ी से जो पैसे निकाले गए क्या उनका कोई और लाभार्थी है. पुलिस ने कहा कि अब इस पूरे मामले में जांच के बाद ही कुछ निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं.

READ More...  UP: मिशन 2024 में जुटी BJP, गाजियाबाद में संगठन महामंत्री धर्मपाल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

Tags: Bank fraud, Crime News, Maharashtra, Pune

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)