KL Rahul Athiya Shetty wedding Album : भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी आखिरकार अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस जोड़ी ने पहली बार पति-पत्नी के रूप में अपनी तस्वीरें शेयर कर दी हैं. इस जोड़ी ने खंडला में शादी की है. इन दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में हुई है. जैसा की सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने वादा किया था, शादी के बाद जोड़ी मीडिया के सामने आई.
सुनील शेट्टी बेटी की शादी होते ही मीडिया के बीच मिठाइयां बांटकर ‘ऑफिशियली ससुर बनने’ का ऐलान कर दिया. इस दौरान उनके बेटे अहान भी उनके साथ मौजूद थे.

क्रिकेट जगत के सितारे भी शादी में पहु्ंचे. आकांक्षा रंजन कपूर भी गेस्ट लिस्ट में हैं, जो अथिया की करीबी दोस्त बताई जाती हैं. (फोटो साभार: ViralBhayani)
अन्ना के बाद केएल राहुल और अथिया भी मीडिया के सामने आए. आथिया ने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना, जबकि राहुल ऑफ वाइट शेरवानी में नजर आए.

अथिया और केएल राहुल वेडिंग आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. दोनों की खुशी देखते ही बनती है. (फोटो साभार: [email protected])
ज्वेलरी की बात करें तो आथिया ने खूबसूरत हार और मांग टीके के साथ अपने लुक को काफी सटल रखा.

केएल राहुल और आथिया की खंडाला वेडिंंग के लुक्स.
वहीं राहुल डार्क ग्रीन कलर की माला पहने नजर आए. देखें इस जोड़ी का पहला वीडियो.
आथिया और राहुल ने अपनी ये शादी काफी लो-प्रोफाइल रखी थी. इस शादी में उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए हैं. ये जोड़ी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रही है, लेकिन इन्होंने खुलकर कभी अपने रिश्ते पर बात नहीं की. लेकिन पिछले दिनों अपने बेटे की फिल्म के प्रीमियर पर सुनील शेट्टी परिवार में राहुल को भी गिनते हुए नजर आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Athiya shetty, KL Rahul
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 20:55 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)