e0a4aae0a4a4e0a58de0a4a8e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4afe0a58ce0a4a8 e0a4b8e0a482e0a4ace0a482e0a4a7 e0a4ace0a4a8e0a4bee0a4a8e0a587 e0a4b8
e0a4aae0a4a4e0a58de0a4a8e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4afe0a58ce0a4a8 e0a4b8e0a482e0a4ace0a482e0a4a7 e0a4ace0a4a8e0a4bee0a4a8e0a587 e0a4b8 1

हाइलाइट्स

बेंगलुरु में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या शव को शिरडी घाट पर फेंक दिया.
शख्स ने बाद में पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसके साथ बुरा बर्ताव करती थी.

बेंगलुरु: बिहार के एक इलेक्ट्रीशियन ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर शव को शिरडी घाट पर फेंक दिया. सूत्रों से पता चला है कि पत्नी ने सेक्स से इंकार करते हुए कहा था कि वह(पति) असभ्य है. हत्या के तत्पश्चात व्यक्ति पुलिस थाने जाकर पुलिस से शिकायत किया कि उसकी पत्नी 9 महीने से लापता है. पुलिस को कुछ गड़बड़ लगा तो उन्होंने शख्स पर पूछताछ के दौरान दबाव बनाया तो उसने अपनी सारी करतूतें उगल दी. 

पुलिस ने आरोपी पृथ्वीराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका एक साथी अभी भी फरार है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ज्योति उसके साथ जानवर जैसा व्ययवहार करती थी और शादी के समय उसकी पत्नी ने उम्र के बारे में झूठ बोला था. पुलिस सिंह के बताये जगह से क्षत-विक्षत शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

दो साल पहले ही सिंह बेंगलुरु आया था और 9 महीने पहले उसने ज्योति से अरेंज-शादी किया था. सिंह ने पुलिस को बताया कि शादी के समय ज्योति ने अपनी उम्र 28 साल बताया था पर बाद में पता चला कि उसकी उम्र 38 साल है. वह मुझसे 10 साल बड़ी थी. वह(पत्नी) हमेशा मेरे परिवार वालों को अपमानित करती थी, हमे असभ्य कहती थी और कभी भी सेक्स के लिए राजी नहीं होती थी. इसी कारण उसने बदला लेने के लिए अपने पत्नी की हत्या का प्लान बनाया. हत्या करने के लिए उसने सीतामढ़ी (बिहार) के अपने दोस्त समीर का साथ लिया. समीर पिछले महीने जुलाई में बेंगलुरु आया था. 

READ More...  जागरूकता फैलाने के लिए यूपी पुलिस ने अपनाया अनोखा अंदाज, सोशल मीडिया में वायरल हुआ स्टाइल

कार में दिया वारदात को दिया था अंजाम 

पृथ्वीराज ने अपने दोस्त का कैब किराये पर लेकर समीर और अपनी पत्नी के साथ उडुपी गया. वापसी के दौरान दोनों ने मिलकर कार में ज्योति का गाला दबाकर हत्या को अंजाम दिया. अगले दिन सिंह ने अपने पत्नी का मिसिंग कंप्लेंट दर्ज कराई. सिंह ने पुलिस को बताया कि  ज्योति अक्सर घर से बिन बताये निकल जाती थी और अपना फोन स्विच ऑफ कर देती थी. पुलिस ने जांच में पाया कि फ़ोन पहले चालू था पर दुबारा चेक किया तो ऑफ आ रहा था. जांच में आगे और ये पता चला कि दंपति 3 अगस्त को कार से उडुप्पी गए थे.

Tags: Karnataka, Wife murder

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)