e0a4aae0a4b0e0a4aee0a4bee0a4a3e0a581 e0a4b8e0a482e0a4afe0a482e0a4a4e0a58de0a4b0 e0a4aae0a4b0 e0a497e0a58be0a4b2e0a580e0a4ace0a4be
e0a4aae0a4b0e0a4aee0a4bee0a4a3e0a581 e0a4b8e0a482e0a4afe0a482e0a4a4e0a58de0a4b0 e0a4aae0a4b0 e0a497e0a58be0a4b2e0a580e0a4ace0a4be 1

हाइलाइट्स

परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा जिस तरह से संयंत्र के आस पास लड़ाई जारी है, उससे गंभीर स्वास्थ्य खतरा उत्पन्न हो सकता है.
यूक्रेन ने रूस पर आरोप लगाया कि रूस ने ज़ापोरिज़्ज़िया संयंत्र में विस्फोटक लगाए हैं.
रविवार की गोलाबारी से पहले पिछले हफ्ते परमाणु संयंत्र में आग लग गई थी. इसके लिए दोनों देशों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए थे.

कीव: रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) ने सोमवार को एकदूसरे पर दक्षिणी यूक्रेन में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Nuclear Power Plant) पर गोलाबारी करने के आरोप लगाये. रूस ने दावा किया कि यूक्रेन की गोलाबारी से आग लग गई और कर्मचारियों को दो रिएक्टरों से उत्पादन कम करने के लिए मजबूर होना पड़ा, वहीं यूक्रेन ने रूसी सैनिकों पर वहां हथियारों के भंडारण के आरोप लगाये.

परमाणु विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि युद्ध की शुरुआत में रूस द्वारा कब्जा किए गए ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा स्टेशन पर अधिक गोलाबारी खतरे से भरी हुई है. क्रेमलिन ने सोमवार को उस बयान को दोहराया जिसमें दावा किया गया था कि यूक्रेनी गोलाबारी यूरोप के लिए ‘‘विनाशकारी’’ परिणाम पैदा कर सकती है.

परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने दी चेतावनी
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने चेतावनी दी है कि जिस तरह से रूसी सेना के तहत संयंत्र चलाया जा रहा है और जिस तरह से उसके आसपास लड़ाई जारी है, उससे गंभीर स्वास्थ्य और पर्यावरणीय खतरा उत्पन्न हो सकता है.

यूक्रेन के सैन्य खुफिया प्रमुख, एंड्री युसोव ने यह कहकर रूसी बयानों का प्रतिवाद किया कि उनके संगठन को कई स्रोतों से विश्वसनीय जानकारी मिली है कि रूसी सेना ने क्षेत्र में एक अपेक्षित यूक्रेनी जवाबी कार्रवाई का सामना करने के लिए ज़ापोरिज़्ज़िया संयंत्र में विस्फोटक लगाए हैं.

READ More...  अब इस खतरनाक बीमारी से टेंशन में दुनिया, क्या हैं इसके लक्षण और इलाज, जानें हर सवाल का जवाब

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप
इससे पहले, यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि रूस संयंत्र से हमले शुरू कर रहा है और यूक्रेनी श्रमिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. रविवार की गोलाबारी से पहले पिछले हफ्ते परमाणु संयंत्र में आग लग गई थी और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया था.

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने सोमवार को कहा कि ज़ापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र पर एक दिन पहले यूक्रेन के हमले से इसकी स्विच सुविधा में धुआं उठ गया, जिससे वह आपात स्थिति में बंद हो गया.

उन्होंने कहा कि दमकल टीमों ने आग बुझाई और संयंत्र के कर्मियों ने रिएक्टर नंबर 5 और नंबर 6 का उत्पादन घटाकर 500 मेगावाट कर दिया. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पश्चिमी देशों से कीव को संयंत्र पर हमला बंद करने के लिए मजबूर करने का आग्रह किया.

Tags: NATO, Russia ukraine war, Vladimir Putin, World news in hindi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)