
मुंबई: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) हाल ही में फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आई थीं. इस फिल्म का हिस्सा बनकर वह काफी खुश हैं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर भी नजर आए थे. अपनी इस फिल्म के बारे में परिणीति ने बताया कि जब वह लॉकडाउन में वो लंदन में थीं, तब वहां फोन पर उनकी बात डायरेक्टर सूरज बड़जात्या से हुई थी. वहीं उन्हें इस फिल्म में काम करने का चांस मिला था
परिणीति चोपड़ा आज भले ही एक टॉप एक्ट्रेस हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनकी फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब होती थी. लेकिन अब चीजें बदल रही हैं. उनकी फिल्में दर्शकों को पसंद आती है. अपनी किस्मत के सितारों के चमकने के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने बहुत खराब समय देखा है. अगर आप इतने बुरे दिन देखते हैं तो एक ना एक दिन आपको जरूर सफलता मिलती है. एक इंटरव्यू में खुद परिणीति ने बताया कि सूरज ने उन्हें कहा कि वह परिणीति को ऊंचाई की हीरोइन बनते देखना चाहते है.’
राकेश रोशन क्यों ऋतिक रोशन को फिल्मों से रखना चाहते थे दूर? सामने आई वजह
परिणीति बोलीं काफी स्ट्रगल के बाद यहां हूं
अपने एक्टिंग करियर में परिणीति चोपड़ा ने ऐसा भी समय देखा है जब उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही थी. हालांकि अब उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीत लेती है. धीरे-धीरे उन्हें इंडस्ट्री के बड़े फिल्ममेकर्स और सुपरस्टार्स के साथ काम करने का मौका भी मिला. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में परिणीति ने अपने संघर्ष को याद करते हुए कहा, ‘मैंने बहुत फेलियर देखा है. बहुत संघर्ष और हार्ड वर्क के बाद आज यहां इस मुकाम पर पहुंची हूं. मेरी नजर में मेरी जर्नी बहुत दिलचस्प रही है. मेरा मानना है आपको मेहनत का फल जरूर मिलता है.’
सपने जैसा था ‘ऊंचाई’ में काम करना
इंटरव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 10 साल पहले की थी. करियर के शुरुआती दौर में ही आदित्य चोपड़ा ने उनसे एक बात कही थी कि आप एक लिस्ट बनाए उसमें उन एक्टर्स और डायरेक्टर्स का नाम लीखिए जिनके साथ फ्यूचर में आप काम करना चाहती हो. मैंने उसमें सूरज सर का नाम लिखा था. अब उनके साथ फिल्म ‘ऊंचाई’ में काम करके मेरा बहुत बड़ा सपना पूरा हो गया है. मैंने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं कभी उनके साथ उनकी फिल्म का हिस्सा बनूंगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Parineeti chopra
FIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 16:50 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)