e0a4aae0a4b2e0a58de0a4b2e0a4b5e0a580 e0a49ce0a58be0a4b6e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4a4e0a4bee0a488 e0a4ace0a589e0a4b2e0a580e0a4b5
e0a4aae0a4b2e0a58de0a4b2e0a4b5e0a580 e0a49ce0a58be0a4b6e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4a4e0a4bee0a488 e0a4ace0a589e0a4b2e0a580e0a4b5 1

मुंबईः जब इस साल मार्च में ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) रिलीज हुई, तो सभी से मिली-जुली समीक्षा मिलने के बावजूद इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया और फिल्म ब्लॉकबस्टर साहि हुई. फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया और पहली ऐसी हिंदी फिल्म बनी, जिसने महामारी के बाद ऐसा कमाल किया हो. फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार महत्वपूर्ण रोल में दिखे, जिसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था. दर्शकों के एक वर्ग ने जहां फिल्म को आंखें खोलने वाला बताया, वहीं कुछ को यह पसंद नहीं आई. इस बीच, पल्लवी जोशी ने बॉलीवुड फिल्मों की असफलता पर बात की है.

Hindustan Times से चर्चा के दौरान, पल्लवी जोशी ने खुलासा किया कि आखिर बॉलीवुड कहां गलती कर रहा है. पल्लवी कहती हैं- ‘मैं बॉलीवुड की विशेषज्ञ नहीं हूं, इसलिए मुझे नहीं पता कि ‘शमशेरा’ या ‘दोबारा’ या फिर अन्य फिल्मों में क्या गलत हुआ. लेकिन मैं आपको ये जरूर बता सकती हूं कि हमारी फिल्म के पक्ष में किस चीज ने काम किया.’

पल्लवी कहती हैं- ‘मेरा हमेशा से ये मानना ​​रहा है कि दर्शकों को उस मंशा का एहसास होता है जिसके साथ आप अपने विषय या प्रदर्शन को रखते हैं. थिएटर में, ऐसे दिन थे जब मैंने अपना ध्यान खो दिया था और दर्शकों से वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिलती थी. यही बात फिल्मों पर भी लागू होती है. पर्दे के जरिए भी लोगों को आपकी ईमानदारी का एहसास होता है.’

पल्लवी के अनुसार, उन्हें लगता है कि द कश्मीर फाइल्स को इसलिए पसंद किया गया, क्योंकि फिल्म में दिखाई गई समस्याएं वह थीं, जिन्हें इस देश की जनता देखना चाहती है. कुछ ऐसा, जिसे दिखाने में ज्यादातर फिल्में कट रही हैं. वह कहती हैं- ‘एक आर्टिस्ट के रूप में, प्रशिक्षण समाज को आईना दिखाने के लिए है. भले ही आप थोड़े से सत्ता विरोधी हैं. राज कपूर, सुनील दत्त और मनोज कुमार की फिल्मों को देखा जाए तो उन्होंने वह दिखाया था, जो कुछ भी समाज में हो रहा था.’

READ More...  PHOTOS: मृणाल ठाकुर से अनन्या पांडे तक, ये एक्ट्रेसेस हो चुकी हैं BODY SHAMING का शिकार, नाम जान होगी हैरानी

Tags: Bollywood, Bollywood news, The Kashmir Files

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)