e0a4aae0a4b6e0a581 e0a4a4e0a4b8e0a58de0a495e0a4b0e0a580 e0a495e0a587e0a4b8 cbi e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a485e0a4a8e0a581e0a4ac
e0a4aae0a4b6e0a581 e0a4a4e0a4b8e0a58de0a495e0a4b0e0a580 e0a495e0a587e0a4b8 cbi e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a485e0a4a8e0a581e0a4ac 1

हाइलाइट्स

पशु तस्‍करी केस के आरोपी और टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल पर मुसीबत
सीबीआई के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार
अनुब्रत मंडल को हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करेगी ईडी

कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पशु तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल ( Anubrata Mandal) को आसनसोल सुधार गृह में लंबी पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया. ईडी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मंडल अभी आसनसोल सुधार गृह में ही बंद हैं. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मंडल को इससे पहले अगस्त में इसी मामले में गिरफ्तार किया था और वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं. सीबीआई इस मामले के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है .

वहीं ईडी धनशोधन पहलु से जांच कर रही है. ईडी सूत्रों ने बताया कि एजेंसी अब मंडल को हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करेगी. ईडी ने मंडल से सुधार गृह में पूछताछ की. उससे पहले उनकी बेटी सुकन्या मंडल ने पूछताछ के दौरान कहा था कि ‘उसके पिता को सभी वित्तीय खातों और लेनदेन की जानकारी दी थी. ईडी मवेशी तस्करी घोटाले के सिलसिले में सुकन्या से दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में पहले ही पूछताछ कर चुकी है.

Tags: Cattle Smuggling, CBI, ED

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)