
हाइलाइट्स
संदिग्धों के पास से जिहादी कंटेंट बरामद, गुप्त बैठक करने जा रहे थे खिदियापुर
हावड़ा में आतंकवादी जाल फैलाने की कोशिश में थे
कोलकाता. पश्चिम बंगाल STF ने हावड़ा से आतंकवादी होने के संदेह में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. STF ने दोनों को विद्यासागर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में STF ने एक लैपटॉप भी बरामद किया है. पकड़े गए सैय्यद अहमद ने बीटेक किया है. आरोपी के वकील का दावा है कि सैयद अहमद की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है.
जानकारी के मुताबिक कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने खुफिया इनपुट के अधार पर हावड़ा के टिकियापारा इलाके से आईएसआईएस से जुड़े संदिग्ध आतंकवादी होने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी से मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस एसटीएफ की एक टीम ने शुक्रवार रात दोनों को टिकियापारा के आफताबुद्दीन मुंशी लेन स्थित उनके ठिकाने से पकड़ा है.
संदिग्धों के पास से जिहादी कंटेंट बरामद, गुप्त बैठक करने जा रहे थे खिदियापुर
पकड़े गए दोनों संदिग्ध गुप्त बैठक करने खिदिरपुर आ रहे थे. इनके पास से स्मार्ट फोन, डेबिट कार्ड के साथ ही जिहादी कंटेंट भी मिला है. इस जेहादी साहित्य के सहारे ये मुस्लिम युवाओं को मोटिवेट करते थे. इनका काम हथियार जमा करना और उसके लिए फंडिंग करना था. दोनों से पुलिस पूछताछ कर उनके नेटवर्क का पता लगाने में लगी है.
हावड़ा में आतंकवादी जाल फैलाने की कोशिश में थे
पुलिस के मुताबिक दोनों हावड़ा में आतंकवादी समूह का जाल फैलाने में शामिल हैं. हम उनकी भूमिका के बारे में और जानने के लिए उनसे पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों, जिनमें से एक एमटेक इंजीनियर था. दोनों संदिग्ध पाकिस्तान और पश्चिम एशिया में आईएसआईएस के पदाधिकारियों के संपर्क में थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Howrah news, Jihad, Kolkata News, West bengal news
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 19:58 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)