e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a580 e0a4a1e0a587e0a49f e0a4aae0a4b0 e0a4b6e0a58de0a4b0e0a580e0a4b0e0a4bee0a4ae e0a4a8e0a587e0a4a8e0a587 e0a495

मुंबई. मनोरंजन जगत की ‘धक धक गर्ल’ (Dhak Dhak Girl) यानी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने 90 के दशक में खूब धूम मचाई थी. अपनी हंसी के जादू से वे आज भी सभी का अपना दीवाना बना लेती हैं. शुरुआती दौर में माधुरी कभी संजय दत्त (Sanjay Dutt) के प्यार में डूबी थीं लेकिन बाद में उन्होंने डॉक्टर श्रीराम माधव नेने (Shriram Madhav Nene) को अपना हमसफर बनाया. नेने से माधुरी की पहली मुलाकात बेहद खास थी, जिसे याद कर उनका सिर आज भी घूम जाता है.

माधुरी दीक्षित ने फिल्मी दुनिया में अपनी अलग जगह बनाई. आज भी वे बड़े और छोटे पर्दे पर सक्रिय हैं. फिल्मी दुनिया में उनका दिल पहले संजय पर आया था लेकिन किन्हीं कारणों से उनका यह रिश्ता नहीं टिक पाया. इसके बाद माधुरी ने शादी के लिए कार्डिक सर्जन श्रीराम नेने को चुना. माधुरी और नेने ने कैलिफोर्निया में साल 1999 में शादी की. दोनों के दो बेटे हैं.

बाइक से पहाड़ों की सैर
माधुरी दीक्षित की पति श्रीराम नेने से पहली मुलाकात एडवेंचर से भरी थी. ​अपने एक इंटरव्यू में माधुरी ने अपनी पहली डेट का जिक्र किया था. माधुरी का कहना था, ‘जब हमारी पहली मुलाकात हुई तो नेने ने मुझसे कहा चलो पहाड़ों पर बाइक से चलते हैं. मैं बहुत समय से साइकिल पर भी नहीं बैठी थी लेकिन मैंने सोचा चलो चलते हैं. मेरी मां ने मुझसे पूछा तुम क्या कर रही हो? तूम्हें पता है बाइक से पहाड़ों पर जाना क्या होता है? तब मैंने कहा था, हां बस बाइक पर पीछे बैठना होता है और चलना होता है. पर जब हम बाइक से गए तो मुझे पता चला कि माउंटेन बाइकिंग क्या होती है?’

Shriram Madhav Nene, madhuri dixit, Shriram Madhav Nene madhuri dixit love story, madhuri dixit first date, madhuri dixit marriage, sanjay dutt, bollywood latest news

READ More...  Old Stories: शाहरुख खान और गौरी खान के बीच आ गई थी 'जंगली बिल्ली'! क्या हुआ था चुपके से 'निकाह'?
(pc:[email protected])

जब नेने ने कहा ‘तुम हिम्मतवाली हो’
माधुरी ने आगे बताया, ‘मैं जब पहाड़ों के घुमाव थी तो मैं काफी डर गई थी. मैं जब पहाड़ों से नीचे देखती थी तो डर के मारे कांप जाती थी. थोड़े समय बाद मैंने नेने को बताया कि मैंने ये सब पहले नहीं किया है. इस पर वे आश्चर्य चकित रह गए थे. उन्होंने मुझसे कहा था तुम हिम्मतवाली लड़की हो.’

अपनी शादी को लेकर माधुरी कहती हैं कि उन्हें एक सही शख्स की तलाश थी और नेने वही व्यक्ति थे. इसलिए उन्होंने नेने को जीवनसाथी चुना था.

Tags: Entertainment news., Madhuri dixit, Sanjay dutt

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)