e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4aae0a581e0a4b0e0a581e0a4b7 e0a485e0a4ac e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a4b2e0a4be e0a49fe0a580e0a4ae e0a4a8e0a587
e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4aae0a581e0a4b0e0a581e0a4b7 e0a485e0a4ac e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a4b2e0a4be e0a49fe0a580e0a4ae e0a4a8e0a587 1

हाइलाइट्स

हरमनप्रीत कौर की सेना ने रोका ऑस्ट्रेलिया की टीम का विजय रथ
इस साल ऑस्ट्रेलिया को टी20 में मिली यह पहली हार है

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार 11 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बेहद रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तहिला मैक्ग्रा और बेथ मूनी की अर्धशतकीय पारी के दम पर 1 विकेट पर 187 रन की स्कोर खड़ा किया. जवाब में स्मृति मंधानी की तूफानी फिफ्टी और आखिर में ऋचा घोष की पारी के दम पर भारत ने 5 विकेट पर 187 रन बना स्कोर टाई किया. सुपर ओवर में मैच पहुंचा जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

भारतीय टीम के लिए यह जीत बेहद यादगार रही क्योंकि इससे पहले भारतीय महिलाओं ने कभी सुपर ओवर नहीं खेला था. पहली बार खेला भी तो ऐसे कि जीत ऐतिहासिक बन गई. 187 रन का पीछा करते हुए मंधाना ने 49 गेंद पर 9 चौके 4 छक्के जमाते हुए 79 रन बनाकर मैच भारत की तरफ मोड़ा. ऋचा घोष ने आखिर में आकर 3 छक्के लगाते हुए 13 गेंद पर 26 रन बनाकर मैच टाई करवाया.

महिला टीम ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर अजेय रहते हुए पहुंची थी. इस साल इस टीम के खिलाफ कोई भी टीम टी20 फॉर्मेट में जीत हासिल नहीं कर पाई थी. भारतीय महिलाओं ने यहां ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोक दिया. सुपर ओवर तक पहुंचे रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. भारत दौरे से पहले टीम ने 11 मैच में से 9 में जीत हासिल की थी. 2 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए थे. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस साल हार का पहला स्वाद चखाया.

READ More...  India vs Pakistan: पाकिस्तान ने 8 दिन में भारत से लिया हार का बदला, रिजवान और नवाज चमके

पुरुष टीम का भारत में टूटा था घमंड

भारत के दौरे पर पहुंची स्टीव वॉ की टीम को साल 2001 में सौरव गांगुली की टीम ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए घुटने पर लाया था. साल 1999 में जिम्बाब्वे के खिलाफ जो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट मैच जीतने का सिलसिला शुरू किया था वो 16 मैच तक अजेय रहने के बाद भारत में टूटा था. फॉलोऑन खेलने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की जीत दर्ज की थी.

Tags: Harmanpreet kaur, India vs Australia, Sourav Ganguly, Steve Waugh

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)