e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8e0a580 e0a4a6e0a4bfe0a497e0a58de0a497e0a49c e0a4a8e0a587 e0a49fe0a580e0a4ae
e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8e0a580 e0a4a6e0a4bfe0a497e0a58de0a497e0a49c e0a4a8e0a587 e0a49fe0a580e0a4ae 1

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने दिया सुझाव
भुवनेश्वर कुमार के पास रफ्तार नहीं ऑस्ट्रेलिया में होगी मुश्किल

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने हालिया दिनों ने बेहद ही आक्रामक खेल दिखाया है. बल्लेबाजी जबरदस्त फॉर्म में चल रही है लेकिन गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर बाहर होने से झटका लगा है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज को लेकर कमेंट किया. उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार से अगर ऑस्ट्रेलिया में अगर गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं तो संघर्ष करना पड़ेगा.

पत्रकारों से बात करते हुए अकरम बोले, “भारतीय टीम के पास भुवनेश्वर कुमार हैं, वो नई गेंद के साथ तो बहुत ही शानदार हैं लेकिन जो रफ्तार उनकी है गेंद को स्विंग नहीं मिला तो फिर उनको काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ेगा. वैसे वह बहुत ही कमाल के गेदबाज हैं इसमें किसी तरह का शक ही नहीं गेंद को दोनों ही तरफ स्विंग करना जानते हैं, यॉर्कर भी उनकी अच्छी है लेकिन फिर वही ऑस्ट्रेलिया में आपको तेज रफ्तार की जरूरत होती है. विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छे से खेलेगी, उनके पास काफी अच्छा बॉलिंग ट्रैक है. वह यहां की पिच से बहुत अच्छे से वाकिफ हैं.”

आगे उन्होंने कहा, “भारत के पास अच्छी बल्लेबाजी क्रम है लेकिन अभी भी भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करना है. पाकिस्तान की टीम का मध्यमय क्रम संघर्ष कर रहा है. अगर जो उनका मध्यम क्रम चल जाता है तो पाकिस्तान के पास बहुत ही अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और उनको पास दुनिया की सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी है. अगर जो वो अपने मध्यम क्रम पर काबू कर पाया तो फिर उनके लिए बहुत अच्छा मौका होगा.”

READ More...  केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाने वाली पहलवान दिव्या काकरान को BJP सांसद मनोज तिवारी ने दिया इनाम

Tags: Arshdeep Singh, Bhuvneshwar kumar, India Vs Pakistan, India vs Pakistani, Jasprit Bumrah, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Wasim Akram

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)