e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a495e0a580 e0a497e0a587e0a482e0a4a6e0a4ace0a4bee0a49ce0a580 e0a4ade0a4be
e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a495e0a580 e0a497e0a587e0a482e0a4a6e0a4ace0a4bee0a49ce0a580 e0a4ade0a4be 1

हाइलाइट्स

इंजमाम उल हक ने किया बड़ा दावा
पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची
भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

नई दिल्ली: बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल में जगह बना ली है. वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक (Inzamam ul haq) ने दावा किया है कि पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी भारतीय गेंदबाजों की तुलना में बेहतर है.

इंजमाम ने पाकिस्तान के टीवी चैनल 24 न्यूज पर बात करते हुए कहा, ‘जब भी भारत के लिए कोई बड़ा मैच होता है तो उन्हें परेशानी होती है. मैं एशिया कप के बाद से ही देख रहा हूं. जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. हमारी गेंदबाजी भारतीय टीम से अच्छी है. हम फाइनल में उनके जैसा प्रदर्शन नहीं करेंगे.’

T20 World Cup 2022, Final: इतिहास पाकिस्तान की ओर, फॉर्म इंग्लैंड के पक्ष में

बता दें कि इंजमाम ने यह बात भारत की 10 विकेट से हार के बाद कही. टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले में एक भी विकेट नहीं मिल पाया था. 24 गेंद शेष रहते ही इंग्लैंड ने इस मुकाबले में जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया था. अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2 ओवर में 25 रन लुटाए थे. वहीं, मोहम्मद शमी को 3 ओवर में 39 रन पड़े थे. अक्षर पटेल ने 7.50 के इकोनॉमी से गेंदबाजी की. रविचंद्रन अश्विन भी 2 ओवर में 13.50 रन प्रति ओवर लुटाकर महंगे साबित हुए थे.

READ More...  ये क्या? शुभमन गिल के 46 रन का क्रेडिट सूर्यकुमार यादव को, पूर्व दिग्गज ने कह दी बड़ी बात

दूसरी तरफ, अगर पाकिस्तान के सेमीफाइनल मुकाबले में गेंदबाजी की बात करें, तो उन्होंने अपने गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को छोटे स्कोर पर रोका. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. ऑलराउंडर शादाब खान भी जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक कुल 10 विकेट झटके हैं.

Tags: Inzamam ul haq, Pakistan, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)