
अमृतसर. पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में मारे गए सरबजीत सिंह की पत्नी सुखप्रीत कौर का सोमवार को सड़क हादसे में निधन हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वह अपनी बेटी स्वप्नदीप से मिलने के लिए अमृतसर जा रही थी, तभी सड़क हादसे का शिकार हो गईं.
पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखप्रीत कौर दोपहिया वाहन पर सफर कर रही थी, तभी अमृतसर के पास फतेहपुर गांव में वह गिर गईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. सुखप्रीत का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके गांव भिखीविंड में किया जाएगा.
इसी साल जून में सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उन्होंने अपने भाई को पाकिस्तान की जेल से छुड़ाने के लिए ‘सरबजीत बचाओ’ अभियान शुरू किया था.
बता दें कि सरबजीत सिंह सीमावर्ती गांव भीखीविंड के रहने वाले थे. वर्ष 1990 में नशे की हालत में पाकिस्तान चले गए थे. पाकिस्तान में उन्हें मंजीत सिंह की नकली पहचान पर बम विस्फोट मामले में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी. कोर्ट ने 1 अप्रैल 2008 को सरबजीत सिंह को फांसी देने का निर्देश दिया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते उसकी फांसी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई थी.
अमृतसर बम इंप्लांट केस में बड़ा खुलासा, ड्रोन के जरिये भेजा गया IED, कई और बड़े धमाके करने थे- सूत्र
हालांकि भाग्य को कुछ और ही मंजूर था. सरबजीत सिंह पर 2013 में लाहौर जेल में उनके साथी कैदियों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद 1 मई, 2013 को लाहौर के जिन्ना अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amritsar, Punjab, Road accident
FIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 22:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)