
हाइलाइट्स
इंग्लैंड 50 ओवर और 20 ओवर का वर्ल्ड कप एक साथ जीतने वाली पहली टीम बन गई
बटलर की अगुवाई वाली टीम ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर यह उपलब्धि हासिल की
नई दिल्ली. इंग्लैंड रविवार को 50 ओवर और 20 ओवर का वर्ल्ड कप एक साथ जीतने वाली पहली टीम बन गई. जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर यह उपलब्धि हासिल की. जहां एक ओर इंग्लैंड में खुशी का माहौल है, वहीं पाकिस्तान टीम को आलोचना झेलनी पड़ रही है. पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने फाइनल के दौरान पाकिस्तान टीम द्वारा की गई गलतियां गिनाईं.
अकरम ने कहा कि जब टीम अच्छी तरह से लड़ी, तो बल्लेबाजी कहां पर फ्लॉप रह गई. उन्होंने कप्तानी में हुई कुछ गलतियों की ओर भी इशारा किया, जिसने खेल को वापस इंग्लैंड के पक्ष में कर दिया. अकरम ने कहा “मेलबर्न की पिच पर 137 रन कभी भी पर्याप्त नहीं होने वाला थे. हमने बल्लेबाजी में बहुत सारी गलतियां की. अंत में, हम अच्छी तरह से लड़े, लेकिन शाहीन की चोट का प्रभाव पड़ा क्योंकि उसने दो ओवर नहीं फेंके. कप्तानी के कुछ मुद्दे थे.”
वर्ल्ड कप फाइनल में चोटिल शाहीन अफरीदी दो हफ्ते क्रिकेट से रहेंगे दूर, पीसीबी ने दिया बड़ा अपडेट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बेन स्टोक्स से की खास अपील, कहा- वनडे वर्ल्ड कप के लिए लौट आओ
T20 World Cup के सुपर स्ट्राइकर रहे सूर्यकुमार यादव, लिस्ट में अफगानिस्तान का स्टार भी
स्टोक्स और कुरैन रहे जीत के हीरो
अकरम ने आगे कहा, ”मैच के बीच में, खासकर जब मोईन अली बल्लेबाजी के लिए आए. उस समय इफ्तिखार को वहां एक ओवर फेंकना चाहिए था.” बता दें कि फाइनल में बेन स्टोक्स और सैम कुरैन के शानदार खेल की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया.
पहले गेंदबाजी करना इंग्लैंड के पक्ष में रहा
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद रहा, जब पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. एमसीजी में 80,462 क्रिकेट फैंस के सामने पाकिस्तान को 137-8 पर रोक दिया, जिसमें प्लेयर-ऑफ-द-मैच और टूर्नामेंट कुरैन ने 3/12 और आदिल राशिद ने 2/22 से जीत अहम योगदान दिया. जवाब में, इंग्लैंड का स्कोर छठे ओवर के बाद 49-3 था, क्योंकि उनके बल्लेबाजों के पास तेज गति के आक्रमण का कोई जवाब नहीं था.
बाद में स्टोक्स (नाबाद 52) और मोइन अली (19) ने अपने अनुभव और शांत दिमाग का इस्तेमाल करते हुए इंग्लैंड को छह गेंद शेष रहते जीत दिला दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Ben stokes, Jos Buttler, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, T20 World Cup Final, Wasim Akram
FIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 00:56 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)