e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a495e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4a1e0a4bfe0a4b2 e0a491e0a4b0e0a58de0a4a1e0a4b0
e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a495e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4a1e0a4bfe0a4b2 e0a491e0a4b0e0a58de0a4a1e0a4b0 1

हाइलाइट्स

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान मुकाबला 23 अक्टूबर को होगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले पाकिस्तान ने एक ट्राई सीरीज खेली है.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ खेली ट्राई सीरीज में पाकिस्तान विजयी रहा.

नई दिल्ली. पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे पसंदीदा टीमों में से एक के रूप में प्रवेश करेगा. हाल ही में पाकिस्तान काफी शानदार रहा है. पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ एक जीत हासिल की थी. हालांकि, फाइनल में पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों 23 रन से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, पिछले कुछ वक्त का परफॉर्मेंस देखे तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी इकाई भी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी पर निर्भर नजर आ रही है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व सईद अजमल ने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की जमकर आलोचना की है.

सईद अजमल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर पर जमकर बरसे. हालांकि, इस दौरान उन्होंने इफ्तिकार अहमद की थोड़ी-सी तारीफ की, जिन्होंने 27 गेंदों में 27 रन की पारी खेली. उन्होंने कहा कि इफ्तिखार ने एमएस धोनी की तरह ही अपनी पारी की शुरुआत की थी, लेकिन इसे उसी तरह खत्म नहीं किया.

‘सोया हुआ व्यक्ति जाग सकता है, लेकिन…’ : सलमान बट ने टी20 विश्व कप टीम पर PAK सेलेक्टर्स को घेरा

सईद अजमल ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, ”इफ्तिकार महेंद्र सिंह धोनी की तरह खेल रहा है पर अंत मे वो नहीं कर पाता जो एमएस करता था. कि पहले सिंगल ले ले और अंत पे आके छक्के मारकर कमी की भरपाई कर दे. इफ्तिकार साहब शुरुआत में 10 बॉल खा जाते हैं, शाम मसूद 5-7 बॉल पहले आकर खा जाते हैं. सारे बल्लेबाज ऐसे ही बॉल खाते हैं, फिर रिकवर करने के लिए हिट मारते हैं और आउट होकर बाहर चले जाते हैं.”

READ More...  INDW vs WIW: दीप्ति शर्मा भारतीय छोरों से भी आगे, भुवनेश्वर-चहल जैसे स्टार कोसों दूर, वेस्टइंडीज के उड़ाए तोते

उन्होंने आगे कहा, ”इफ्तिकार ने 27 बॉल पर 27 रन बनाए हैं और अंतिम ओवर में आउट हो जाते हैं. आप किधर स्टैंड करते हैं?” वहीं, बाबर और रिजवान फिलहाल सबसे छोटे फॉर्मेट पर राज कर रहे हैं. जहां विकेटकीपर-बल्लेबाज आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर 1 पर है, वहीं पाकिस्तान के कप्तान सूची में तीसरे स्थान पर हैं. साथ में मिलकर वे विरोधियों के लिए एक अटूट दीवार बनाते हैं, लेकिन जब वे आउट हो जाते हैं, तो मध्य क्रम भी दबाव में आ जाता है.

भारत के पास वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 2 मौके, टीम शमी की फिटनेस से लेकर इन बड़ी कमियों को कैसे करेगी दूर

यह एक पैटर्न है, जिसे पिछले कुछ खेलों में नोट किया गया है. यही कारण था, जिसमें ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था. बाबर (21) और रिजवान (16) जल्दी आउट हो गए. इसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 7 विकेट खोकर 20 ओवर में केवल 130 रन ही बना सकी. मध्यक्रम फिर से लड़खड़ा गया. शान मसूद (14), शादाब खान (8), इफ्तिखार अहमद (27) और हैदर अली (8) प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे.

बता दें कि विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत से होगा, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

Tags: New Zealand vs Pakistan, Pakistan cricket team, Saeed Ajmal, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)