
हाइलाइट्स
एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है.
एशिया कप 2022 इस साल यूएई में खेला जाएगा.
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2022 (Asia Cup) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं. इस टीम से हसन अली को ड्रॉप किया गया है, जिससे पूर्व दिग्गज और फैन्स काफी हैरान हैं. इस टीम में 40 साल के शोएब मलिका को भी जगह नहीं मिली है. हालांकि, बहुत से लोगों को लग रहा था कि इस टीम में यह अनुभवी खिलाड़ी अपनी जगह बना पाएगा. इसके साथ ही इस बात की भी चर्चा है कि एशिया कप के लिए चुनी गई टीम के मिडिल ऑर्डर में कमी है.
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज तौसीफ अहमद का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक संतुलित टीम बनाने में नाकाम रहा है. पाकिस्तान के लिए 34 टेस्ट और 70 वनडे खेलने वाले तौसीफ ने स्पोर्ट्स पाकटीवी से कहा, ”ये रोना-धोनी तो बहुत पुराना है. आपने टीम को व्यवस्थित करने की कोशिश नहीं की. वही खिलाड़ी जो कुछ साल पहले वहां थे, किसी न किसी तरह से वापसी कर रहे हैं. जब इस तरह का कुछ महत्वपूर्ण टूर्नामेंट सामने आता है, तो आप उन खिलाड़ियों के पास जाते हैं जिनके बारे में आपने एक बार कहा था कि उन्हें क्रिकेट छोड़ देना चाहिए. इसका मतलब यह है कि आपके पास बैकअप प्लान नहीं है.”
दीपक चाहर को अब भी मिल सकता है एशिया कप में मौका, जिम्बाब्वे सीरीज पर रहेंगी नजरें
उन्होंने आगे कहा, ”जब तक आप सेटल नहीं हो जाते, कोई मतलब नहीं है. सऊद शकील थे, 2-3 और खिलाड़ी थे, अब कहां हैं?” उन्होंने आगे दावा किया कि पाकिस्तान इस समय पूरे एशिया कप के बजाय केवल भारत के खिलाफ अपने खेल की परवाह करता है.
केएल राहुल लंबे समय से टीम से बाहर, ऋषभ पंत को देना चाहिए एशिया कप में ओपनिंग का मौका: जयवर्धने
तौसीफ अहमद ने कहा, ”हम चाहते हैं कि हमारी टीम अच्छी हो. हम सोच रहे थे कि वे शोएब मलिक को चुनेंगे, क्योंकि आप इस समय केवल इन लोगों को ही याद करते हैं. लेकिन हम वास्तव में एशिया कप की परवाह नहीं करते हैं, हम केवल भारत के खिलाफ उन 2-3 मैचों की परवाह करते हैं. यह ऐसा है .. ‘अगर हम इन्हें जीतते हैं, तो बस’. वह तरीका नहीं है. आपको योजना बनाने की आवश्यकता है.”
एशिया कप 27 अगस्त से शुरू हो रहा है और पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ एक दिन बाद यानी 28 अगस्त को करेगा. संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट में दोनों पक्ष संभावित रूप से दो बार या तीन बार (फाइनल में पहुंचनेप तक) भिड़ सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Cricket news, Hasan ali, Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 21:18 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)