
हाइलाइट्स
डिफॉल्टर होने के कगार पर खड़ा है पाकिस्तान
विदेशी मुद्रा भंडार 8 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
जनवरी 2022 में SBP का विदेशी मुद्रा भंडार 16.6 अरब डॉलर था
नई दिल्ली. पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 8 साल के निचले स्तर 5.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इससे देश के सामने चूक का जोखिम भी बढ़ गया है. एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह कहा गया. पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार देश की अर्थव्यस्था को मजबूत करने का प्रयासों के बावजूद देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है. पाकिस्तान इतने विदेशी मुद्रा भंडार से अब केवल 3 सप्ताह तक ही विदेशों से आयात कर पाएगा.
डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) का विदेशी मुद्रा भंडार 30 दिसंबर 2022 को समाप्त हुए हफ्ते के दौरान घटकर 5.576 अरब डॉलर रह गया जो इसका 8 साल का निचला स्तर है.
पाकिस्तान सरकार के समक्ष चूक का गंभीर खतरा
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस हफ्ते के दौरान, बाहरी कर्ज (External Debt) के रीपेमेंट के लिए एसबीपी के विदेशी विनिमय भंडार से 24.5 करोड़ डॉलर की निकासी हुई है. अब पाकिस्तान सरकार के समक्ष चूक का गंभीर खतरा मंडरा रहा है. वहीं इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के साथ अगली किस्त जारी करने को वार्ता फिर से शुरू करने के अनेक प्रयास भी अब तक विफल रहे हैं.
एसबीपी के विदेशी मुद्रा भंडार में 11 अरब डॉलर की गिरावट
रिपोर्ट में कहा गया कि जनवरी 2022 में एसबीपी का विदेशी मुद्रा भंडार 16.6 अरब डॉलर था जिसमें 11 अरब डॉलर की गिरावट आई और यह 5.6 अरब डॉलर रह गया. ऐसे में पाकिस्तान सरकार के पास विदेशी कर्ज को चुकता करने के लिए मित्र देशों से और कर्ज लेने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक देश के पास विदेशी मुद्रा को जो भंडार बचा है उससे महज 3 हफ्ते का आयात ही किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Pakistan
FIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 20:56 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)