e0a4aae0a4bee0a4a8e0a4be e0a49ae0a4bee0a4b9e0a4a4e0a587 e0a4b9e0a588e0a482 e0a4ace0a587e0a4b6e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0 e0a4a7e0a4a8
e0a4aae0a4bee0a4a8e0a4be e0a49ae0a4bee0a4b9e0a4a4e0a587 e0a4b9e0a588e0a482 e0a4ace0a587e0a4b6e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0 e0a4a7e0a4a8 1

हाइलाइट्स

प्रतिदिन रोटी में थोड़ा सा गुड़ रखकर किसी गाय को खिलाएं.
ऐसा करने से वैवाहिक रिश्ते में हमेशा मिठास बनी रहती है.

Stale Bread Measures : ज्योतिष शास्त्र में ऐसे बहुत से उपायों के बारे में बताया गया है जिनका सही तरीके से पालन करने से ग्रहों को शांत और मजबूत स्थिति में लाया जा सकता है. इन्हीं सारे उपायों में से एक है बासी रोटी का उपाय. जी हां रोटी ना सिर्फ आपका पेट भर सकती है, बल्कि यह आपकी तिजोरी भी भर सकती है और आपके ग्रहों को भी शांत कर सकती है. हम सभी के घर में प्रतिदिन रोटियां बनती हैं और इनमें से कुछ रोटियां बच भी जाती हैं. इन बची हुई रोटियों के कुछ ऐसे उपाय हैं जिनको करके आप अपनी किस्मत को चमका सकते हैं आइए जानते हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्डया से.

-1. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु दोष है तो ऐसे में उस व्यक्ति को प्रतिदिन एक रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से राहु दोष समाप्त होता है साथ ही शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ें – बेहद लाभकारी हैं हींग के उपाय, आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो जरूर अपनाएं, चमक उठेगा भाग्य

-2. यदि आप पर शनि की साढ़ेसाती या ढैया चल रही है और शनि आपको परेशान कर रहे हैं तो अमावस्या या हफ्ते के किसी भी शनिवार के दिन दो बासी रोटी और खीर गाय को खिलाएं. मान्यता के अनुसार ऐसा करने से शनि का प्रकोप कम होता है.

READ More...  Aaj Ka Rashifal: मकर राशि वालों में स्फूर्ति का अभाव रहेगा, कुंभ, मीन राशि वाले नकारात्मक विचार मन से हटाएं

-3. नव ग्रहों की शांति के लिए और तरक्की में बाधाओं को दूर करने के लिए पांच बासी रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े करके पक्षियों को खिलाना चाहिए. ऐसा करने से नवग्रह शांत होते हैं और तरक्की में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं.

-4. रोजाना अपने घर में बनने वाली रोटियों में से आखरी रोटी निकालकर किसी काले कुत्ते को खिलाएं. इस उपाय से पारिवारिक क्लेश दूर होता है और घर में शांति बनी रहती है.

-5. प्रतिदिन घर में बनने वाली रोटियों में से पहली रोटी गाय के लिए निकालनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें – भूलकर भी तकिए के नीचे ना रखें ये 3 वस्तुएं, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज़, खाली हो सकती है तिजोरी

-6. प्रतिदिन रोटी में थोड़ा सा गुड़ रखकर किसी गाय को खिलाएं. मान्यता के अनुसार ऐसा करने से वैवाहिक रिश्ते में हमेशा मिठास बनी रहती है और पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)