e0a4aae0a4bee0a4b0e0a58de0a495e0a4bfe0a482e0a497 e0a48fe0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a4b0e0a4bee0a4ae e0a4ab

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर कब क्या देखने और सुनने को मिल जाए कह नहीं सकते. आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं, जो कभी हंसाने वाले होते हैं तो कभी बेहद डरावने भी होते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी डरावना है. वीडियो देखकर आप सहम सकते हैं. ये पूरा मामला न्यू जर्सी का है. फॉक्स न्यूज के मुताबिक एक शख्स को अपने घर के पास पार्किंग एरिया में एक घड़ियाल देखने को मिला, जिसे देखकर वह भी दंग रह गया.

इंटरनेट पर इस घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. मॉनमाउथ काउंटी सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स के मुताबिक बीते 15 जनवरी को न्यू जर्सी के एक छोटे से शहर में एक शख्स को अपने घर के पास एक पार्किंग स्थल में एक प्लास्टिक स्टोरेज कंटेनर के अंदर एक घड़ियाल मिला. जब न्यू जर्सी निवासी एंजल रोसारियो ने कंटेनर खोला तो उसमें तीन फीट लंबा घड़ियाल मिला, जिसके बाद उसने तुरंत 911 और एनिमल कंट्रोल वालों को फोन कर घड़ियाल मिलने की सूचना दी.

ALIGATOR IN HOUSE 123

(फोटो- Monmouth County SPCA)

इसके बाद घड़ियाल को मॉनमाउथ काउंटी सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ एनिमल क्रुएल्टी के एक शेल्ट में लाया गया, जहां उसे एक साफ टैंक में रहने की जगह दी गई. घटना की डिटेल शेयर करते हुए MCSPCA ने घड़ियाल की फोटो शेयर की और लिखा, ‘कल देर रात एक घड़ियाल को बैंग्स एवेन्यू पर एक खाली लॉट में एक प्लास्टिक कंटेनर में छोड़ दिया गया.

READ More...  बार-बार संक्रमण होने से इम्युनिटी पर पड़ता है बुरा असर, लॉन्ग कोविड का बढ़ सकता है जोखिम : WHO एक्सपर्ट

बताया जा रहा है कि घड़ियाल को जल्द ही मछली और वन्यजीव के न्यू जर्सी डिवीजन में भेज दिया जाएगा. मॉनमाउथ काउंटी एसपीसीए के निदेशक रॉस लिसिट्रा ने एक बयान में कहा, ‘न्यू जर्सी के निवासियों के लिए घड़ियाल या केमैन रखना अवैध है, जिन्हें संभावित खतरनाक विदेशी प्रजाति माना जाता है. न केवल यह लोगों के लिए खतरा है. बल्कि कैद में रखे जाने पर इन जानवरों को बहुत स्पेशल देखभाल की जरूरत होती है.

Tags: Viral news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)