e0a4aae0a4bfe0a49be0a4b2e0a587 8 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a4bee0a496e0a58be0a482 e0a495e0a4bfe0a4b8e0a4bee0a4a8
e0a4aae0a4bfe0a49be0a4b2e0a587 8 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a4bee0a496e0a58be0a482 e0a495e0a4bfe0a4b8e0a4bee0a4a8 1

नई दिल्ली. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को कहा कि बीते आठ साल में लाखों किसानों की आय दोगुनी हो गई है और इसका श्रेय केंद्र तथा राज्यों सरकारों, वैज्ञानिकों और कृषक समुदायों के हर ओर से किए गए प्रयासों को जाता है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा तैयार एक ई-पुस्तिका भी तोमर ने जारी की. इस पुस्तिका में 75,000 ऐसे किसानों की सफलता की कहानियां हैं जिनकी आय बीते आठ वर्षों में दोगुनी या अधिक हो गई है.

आईसीएआर ने कहा कि इन किसानों की आय में कुल वृद्धि 125.44 फीसदी से 271.69 फीसदी के बीच रही है. सरकार ने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य 2016 में तय किया था. यहां आईसीएआर के 94वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा, ‘बीते आठ साल में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए हर ओर से प्रयास हुए हैं. लाखों किसानों की आय दोगुनी हुई है, बल्कि अनेक किसानों की आय दोगुनी से अधिक हो गई है.’

उन्होंने बताया कि इन लाखों किसानों में से आईसीएआर ने पिछले वर्ष 75,000 किसानों की पहचान की है और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उनकी सफलता की कहानियों का दस्तावेजीकरण किया है. आईसीएआर के बयान के अनुसार सफलता की इन कहानियों के लिए 2016-17 को मापदंड वर्ष तथा 2020-21 को प्रभाव वाला वर्ष माना गया.

READ More...  मोदी सरकार का मेगा जम्मू-कश्मीर आउटरीच कार्यक्रम शुरू, करीब 70 केंद्रीय मंत्री तैयार करेंगे रिपोर्ट

Tags: Agriculture, Narendra Singh Tomar

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)