e0a4aae0a4bfe0a4a4e0a583e0a4aae0a495e0a58de0a4b7 e0a4aee0a587e0a4b2e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a4abe0a4b2e0a58de0a497e0a581 e0a4a8

गया24 मिनट पहले

गया में देश के सबसे बड़े रबर डैम ‘गया जी डैम’ का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उद्घाटन करेंगे। गुरुवार को मोक्षदायिनी फल्गु नदी पर विष्णुपद मंदिर के देवघाट के पास बने ‘गया जी डैम’ और सीताकुंड जाने के लिए बनाए गए पुल का लोकार्पण करेंगे। मौके पर सीएम पितृपक्ष मेला महासंगम-2022 की भी शुरुआत करेंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई अन्य मंत्री भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उद्घाटन से पहले लाइट से सजाया गया रबर डैम।

उद्घाटन से पहले लाइट से सजाया गया रबर डैम।

इस संबंध में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि पितृपक्ष मेला पिछले दो साल के बाद आयोजित किया जा रहा है। इस साल पितृपक्ष मेला में पिछले सालों की तुलना में अधिक संख्या में तीर्थयात्री आने का अनुमान है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

e0a4aae0a4bfe0a4a4e0a583e0a4aae0a495e0a58de0a4b7 e0a4aee0a587e0a4b2e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a4abe0a4b2e0a58de0a497e0a581 e0a4a8 1

सुरक्षा के पूरे इंतजाम

इस दौरान डीएम ने अधिकारियों के साथ एसडीआरएफ के नाव के माध्यम से फल्गु नदी, सीताकुंड सहित अन्य स्थानों का जायजा लिया और जरूरी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। पितृपक्ष मेला को लेकर पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर करीब साढ़े चार हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।

डैम का जायजा लेते अधिकारी।

डैम का जायजा लेते अधिकारी।

पिंडदानियों की परेशानी को देखते हुए कराया गया रबर डैम का निर्माण

डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया फल्गु नदी में पानी नहीं रहने के कारण पिंडदान करने वालों को तर्पण देने में काफी कठिनाइयां होती थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर फल्गु नदी के तट पर विष्णुपद मंदिर के नजदीक सालों भर जल उपलब्ध कराने के लिए गया जी डैम का निर्माण कराया गया है।

e0a4aae0a4bfe0a4a4e0a583e0a4aae0a495e0a58de0a4b7 e0a4aee0a587e0a4b2e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a4abe0a4b2e0a58de0a497e0a581 e0a4a8 3

विष्णुपद मंदिर के निकट फल्गु नदी के सतही प्रवाह को रोकने के लिए 3 मीटर ऊंचा और 411 मीटर की लंबाई में भारत का सबसे लंबा रबर डैम का निर्माण करवाया गया है, जिसमें 65-65 मीटर लंबाई के छह स्पैन हैं। इसके रबर ट्यूब में आधुनिक स्वचालित विधि से हवा भरी और निकाली जा सकती है, जिसके कारण फल्गु नदी के जल के प्रवाह एवं भंडारण को प्रभावी रूप से संचालित किया जा सकेगा।

स्टील पैदल पुल से उतरकर सीताकुंड तक पहुंचने के लिए पैदल पथ भी तैयार किया गया है।

स्टील पैदल पुल से उतरकर सीताकुंड तक पहुंचने के लिए पैदल पथ भी तैयार किया गया है।

READ More...  तीन माह में राजद को कोर्ट से दो बड़े झटके:दानापुर कोर्ट ने कहा - कार्तिक के जमानत आवेदन में जरूरी तथ्यों को छिपाने की कोशिश

इसके साथ ही श्रद्धालुओं के विष्णुपद घाट से सीताकुंड तक पिंडदान हेतु जाने के लिए रबड़ डैम के ऊपर 411 मीटर लंबा स्टील पैदल पूल का भी निर्माण किया गया है। इसके अलावा स्टील पैदल पुल से उतरकर सीताकुंड तक पहुंचने के लिए पैदल पथ भी तैयार किया गया है। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुराने घाट की चौड़ाई को बढ़ाते हुए टाइल्स लगे हुए कंक्रीट घाट का निर्माण कराया गया है। श्रद्धालुओं द्वारा पिंडदान के समय उपयोग किए जा रहे नदी के पानी की स्वच्छता बनाए रखने के लिए बाएं तट पर 752 मीटर की लंबाई में भूमिगत मनसरवा नाला का भी निर्माण किया गया है।

e0a4aae0a4bfe0a4a4e0a583e0a4aae0a495e0a58de0a4b7 e0a4aee0a587e0a4b2e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a4abe0a4b2e0a58de0a497e0a581 e0a4a8 5

वहीं दूसरी मौसम का मिजाज भी गुरुवार को बदला-बदला सा नजर आ रहा है। मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया जा रहा है। दोपहर के समय बारिश होने की स्थिति बन रही है। यदि मौसम खराब हुआ तो इसका असर कार्यक्रम पर भी पड़ सकता है।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)