
हाइलाइट्स
पीएम मोदी की मां हीरा बा की सेहत में सुधार
अस्पताल ने कहा- एक-दो दिन में होगी छुट्टी
बुधवार को पीएम मोदी पहुंचे थे मां को देखने
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीरा बा की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो रहा है. यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ने एक बयान में यह जानकारी दी. इधर गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि हीरा बा को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अब उनकी स्थिति बेहतर हो रही है और उन्हें एक-दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज करने की संभावना है. इससे पहले बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद अस्पताल पहुंचे थे और उन्होंने अपनी माता से मुलाकात की थी. वे करीब 1 घंटा 20 मिनट तक अस्पताल में रहे और डॉक्टर्स से चर्चा की थी. इसके बाद वे दिल्ली लौट गए थे.
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही कई नेताओं, मंत्रियों और विश्व नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, ‘एक मां और बेटे के बीच का प्यार शाश्वत और अनमोल है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मुझे उम्मीद है कि आपकी मां जल्द ही ठीक हो जाएंगी.” कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा, “हम सभी इस घड़ी में उनके (पीएम मोदी) साथ हैं. श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने गुरुवार को हीरा बा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. महिंदा राजपक्षे ने एक ट्वीट में कहा, ‘हमारी प्रार्थनाएं उनके ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat news, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 16:03 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)