e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4a8e0a4b0e0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b2
e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4a8e0a4b0e0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b2 1

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत की नई विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज निकहत जरीन से मुलाकात की. पीएम मोदी ने निकहत के अलावा उनकी साथी मनीषा मौन तथा परवीन हुड्डा से भी मुलाकात की जिन्होंने हाल में इस्तांबुल में हुई प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते थे. निकहत ने फ्लाइवेट (52 किग्रा) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था जबकि मनीषा और पदार्पण करने वाली परवीन ने क्रमश: 57 किग्रा और 63 किग्रा वर्ग में पोडियम स्थान हासिल किया था.

निकहत ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद उनके साथ ली फोटो शेयर करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर से मुलाकात सम्मान की बात. धन्यवाद सर.’ मनीषा ने भी ट्वीट किया, ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमारे लिए सम्मान की बात है. आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए शुक्रिया.’

इसे भी देखें, खून से सने चेहरे और आंखों में चोट के साथ जब घर लौटीं जरीन, मां बोलीं-कोई तुमसे शादी नहीं करेगा

तेलंगाना सरकार ने इस बीच निकहत जरीन और जर्मनी में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली ईशा सिंह दोनों को 2-2 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दोनों खिलाड़ियों को शहर के बंजारा हिल्स या जुबली हिल्स में आवासीय प्लॉट आवंटित करने का फैसला किया है.

Tags: Boxing, Narendra modi, Nikhat zareen, Sports news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)