e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a487e0a4b8 e0a4a6e0a581e0a4a8e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a587 e0a4b8e0a4ace0a4b8
e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a487e0a4b8 e0a4a6e0a581e0a4a8e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a587 e0a4b8e0a4ace0a4b8 1

लंदन. ब्रिटिश सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने 19 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को “दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में से एक” बताया है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है और आगामी वर्षों में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के विजन के साथ आगे बढ़ रही है. सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने भारत और ब्रिटेन के संबंधों के महत्व पर भी बात की.

संसद की बहस के दौरान ब्रिटेन के सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी ने गुजरात के एक रेलवे स्टेशन पर अपने पिता की चाय की दुकान पर चाय बेची. आज वह भारत के प्रधानमंत्री के रूप में दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में से एक हैं.” उन्होंने कहा, ‘आज भारत के पास G20 की अध्यक्षता है. अगले 25 वर्षों में 32 बिलियन अमरीकी डालर के सकल घरेलू उत्पाद के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का विजन है.

भारत को बताया दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था
लॉर्ड बिलिमोरिया ने ‘यूनाइटेड किंगडम और भारत के बीच संबंधों के महत्व’ पर बहस के दौरान कहा कि भारत अब ब्रिटेन से आगे निकल गया है. भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 1.4 अरब लोगों के साथ दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था भी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के 75 वर्षों के साथ यह एक युवा देश है. पिछले वित्तीय वर्ष में इसकी विकास दर 8.7 फीसद थी. इसने कुल 100 यूनिकॉर्न कंपनियों पर 10 में से एक यूनिकॉर्न कंपनी में योगदान दिया है. यह नवीकरणीय ऊर्जा और सौर ऊर्जा का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक भी है.

READ More...  Nainital: पहाड़ों पर अब मिट्टी के मकान पर्यटकों को लुभाएंगे, रोजगार बढ़ने के साथ होगा ये फायदा

लगातार ताकतवर हो रहा भारत
लॉर्ड बिलिमोरिया ने कहा, हर पहलू में भारत ताकतवर होता जा रहा है, जिसमें महामारी का दौर भी शामिल है. भारत ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका के साथ साझेदारी की थी. सांसद ने कहा कि ब्रिटेन-भारत मुक्त व्यापार समझौता काफी उन्नत है, हालांकि इस समय हमारा व्यापार £29.6 बिलियन का है.

Tags: British News, London News, Pm narendra modi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)