e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a494e0a4b0 e0a485e0a4aee0a4bfe0a4a4e0a4bee0a4ad e0a4ace0a49ae0a58de0a49ae0a4a8
e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a494e0a4b0 e0a485e0a4aee0a4bfe0a4a4e0a4bee0a4ad e0a4ace0a49ae0a58de0a49ae0a4a8 1

हाइलाइट्स

बाराबंकी में साइबर क्राइम के अपराध बढ़े
पुलिस से लेकर पत्रकार तक को बनाया जा रहा निशाना
पुलिस ने लोगों को किया सावधान

बाराबंकी: पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में साइबर क्राइम में तेजी से वृद्धि हुई है. यूपी पुलिस के लिए इन दिनों साइबर क्राइम बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. ऑनलाइन जालसाजी करने वाले साइबर अपराधी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की फ़ोटो लगाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ये जालसाज, लोगों को फर्जी फोन कर KBC में लाटरी लगने और बिजली बिल न जमा करने पर कनेक्शन काटने धमकी देते हैं, साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सुविधा शुल्क के नाम पर लोगों को धोखे का शिकार बनाते हैं.

साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध को देखते हुए बाराबंकी पुलिस लोगों को सावधान कर रही है. बाराबंकी पुलिस के संज्ञान में ऐसे कई मामले आए हैं जिनमें लोगों से ऑनलाइन ठगी की गई है.

ठगी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे ये अपराधी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इन दिनों साइबर अपराधों में तेजी से वृद्धि हुई है. साइबर अपराधी सीधे-साधे लोगों से कॉल के जरिये फ्राड कर उनके खातों से मोटी रकम हड़प रहे है, कभी फर्जी KBC (कौन बनेगा करोड़ पति ) बताकर लाखों रुपये की लॉटरी लगने के नाम पर ठगी की गई, कभी बिजली बिल जमा करवाने के लिए, तो कभी सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों को धोखे का शिकार बनाया गया.

लोगों को बदमाशों द्वारा अलग-अलग नम्बरों से मैसेज किया जाता है कि आपकी 25 लाख रुपये की लाटरी लगी है, लाटरी की रकम को आपके खाते में ट्रांसफर करने के लिए, कर्मचारियों को चेक पास के पैसे देने होंगे. ये आरोपी लगातार कहते रहते हैं कि आप जल्द से जल्द उनके दिए गए फोन पे और गूगल पे नम्बर पर पैसे भिजवा दे. अमूमन साइबर अपराधों को लेकर शिक्षित लोग इस जालसाजों की बातों पर ध्यान भी नहीं देते लेकिन कभी-कभी सीधे-साधे लोग उनकी बातों में आकर रुपये ट्रांसफर कर देते हैं, जिससे उनके साथ बड़ा फ्रॉड हो जाता है. पैसे ट्रांसफर होने के बाद बदमाश फोन उठाना बन्द कर देते हैं, और फिर वो सिम बन्द कर लेते हैं.

READ More...  सपना चौधरी का डांस देखने के लिए पिता ने नहीं दिलाया नया मोबाइल, नाराज नाबालिग ने छोड़ दिया घर

पुलिस से लेकर पत्रकार तक निशाने में
ये साइबर क्राइम न सिर्फ सीधे-साधे लोगो के साथ किया जा रहा है बल्कि पुलिस, पत्रकार, वकील और अधिकारियों के साथ भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं. फिलहाल KBC द्वारा 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने और फोन कॉल के जरिए बिजली बिल न जमा करवाने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी के सर्वाधिक आ रहे हैं. ये आरोपी इतने शातिर होते हैं कि ट्रू कॉलर में नाम भी अपराध से जुड़े संस्थान का डाल के रखते हैं, जिससे जब ये अज्ञात नम्बर से फोन करते हैं तो ट्रू कॉलर पर KBC और इलेक्ट्रिक सिटी आफिस बताता है, यही वजह है कि कभी-कभी लोग इसी ट्रू कॉलर पर भरोसा करके ऑनलाइन पैसे जमा करवा देते है जिसके बाद उनके साथ बड़ी फ्राड की घटना घट जाती है.

ऐसे हो रहा जालसाजी का पूरा खेल
ऑनलाइन फ्रॉड के ऐसे ही मामले बाराबंकी जनपद से सामने आए हैं. यहां लोगो के मोबाइल नम्बर पर +923019898223 से व्हाट्सअप पर फर्जी मैसेज में एक पैंफलेट आया जिसमें लिखा है “आल इंडिया सिम कार्ड व्हाट्सअप IMO लकी ड्रा”, “ITA इंडिया टेलिकम्युनिकेशन KBC” साथ ही व्हाट्सएप पर एक रिकॉर्ड की हुई वॉइस काल मैसेज भी भेजा गया कि आपके नम्बर पर 25 लाख की लाटरी लगी है. पैम्फलेट पर एक व्हाट्सएप नम्बर “9950293749” भी दिया गया साथ ही लिखा गया, कि केवल व्हाट्सअप करें.

जब इस नंबर पर बात किया तो साइबर फ्राड करने वाले ने खुद को KBC हेड ऑफिस मुंबई से लाटरी मैनेजर राणा प्रताप सिंह के नाम का फर्जी आईडी कार्ड और उसी नाम से अपना आधार कार्ड भी व्हाट्सएप पर भेजा. जिसके बाद फिर उसने पैसे ऐंठने के लिए तरह-तरह के पैंतरे अपनाने लगा.

READ More...  OPINION: खिलाड़ी से मंत्री बने अनुराग ठाकुर ने समझा पहलवानों का दर्द, सर्वसम्मति से फैसला लेकर संभाली स्थिति

पैंम्फलेट में नरेंद्र मोदी, अमिताभ और अंबानी की फोटो लगा रखी थी
व्हाट्सएप पर उसने जो पैंफलेट भेजी उसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन व देश के जाने माने बिजनेस मैन मुकेश अम्बानी की फ़ोटो लगा रखी थी. फोन पर बातचीत के दौरान उसने अपने मोबाइल नम्बर “9950293749” से ही एक वीडियो व्हाट्सएप पर भेजा और बताने लगा की वो KBC आफिस में 25 लाख रुपये की चेक को ट्रांसफर करने के लिए लगा हुआ है, लेकिन बैंक के कर्मचारियों को सुविधा शुल्क देने के लिए उसके बताये गए गूगल पे नम्बर 9973537361 पर 12 हजार 5 सौ रुपये किसी जनसेवा केन्द्र से जाकर ट्रांसफर करने को कहता है.

ट्रू कॉलर में यह नम्बर अमेरिका चौधरी नाम से है. इसके लिए वह बार-बार फोन करके दबाव बनाता है कि जल्द से जल्द पैसे जमा कर दें नहीं तो लाटरी का पैसा रिजेक्ट हो जाएगा. ये साइबर अपराधी इतने शातिर होते हैं कि लोगों पर काफी दबाव बना कर लालच देते रहते हैं कि जल्दी पैसे भेज दें. ऐसे फोन कॉल्स से बाराबंकी जनपद के लोगों के लिए काफी परेशानी बनी हुई है.

पुलिस कर रही अलर्ट
ऑनलाइन जालसाजी का मामला सामने आने के बाद बाराबंकी पुलिस चिंता बढ़ गई है. पुलिस लोगों को अलर्ट कर रही है की साइबर जालसाजी का शिकार न हों. किसी भी अज्ञात नम्बर से फोन पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी न शेयर करें. बाराबंकी पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है कि बिना जानकारी के मोबाइल फोन के गूगल प्ले से कोई भी एप न डाउनलोड करें. साथ ही फ्रॉड कॉल की जानकारी पुलिस को देने के लिए भी कह रही.

READ More...  महाराष्ट्रः राज्यसभा चुनाव में BJP को हराने के लिए AIMIM ने कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को दिया समर्थन

Tags: Barabanki latest news, Barabanki News, Barabanki Police

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)