
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अपनी यात्रा के दौरान 12 से अधिक विश्व नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वह 15 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. मोदी म्यूनिख में भारतीय समुदाय से संबंधित एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. कोविड-19 महामारी फैलने के बाद ये इस तरह का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने की उम्मीद है.
मोदी 26 और 27 जून को होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी जाएंगे. प्रधानमंत्री 28 जून को यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए खाड़ी देश की यात्रा करेंगे. नाहयान का 13 मई को निधन हो गया था. उन्होंने 3 नवंबर 2004 को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में कामकाज संभाला था. पीएम मोदी ने ट्वीट करके उन्हें एक महान राजनेता और दूरदर्शी नेता बताया था, जिनके तहत भारत-यूएई संबंध समृद्ध हुए.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात में लगभग 60 घंटे का प्रवास करेंगे. इस दौरान वह दुनिया के सात सबसे अमीर देशों के समूह जी7 की बैठक में भाग लेंगे और कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने शुक्रवार को बताया था कि मोदी शिखर सम्मेलन से इतर जी-7 और अतिथि देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात और चर्चा करेंगे. जर्मनी ने भारत के अलावा अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को भी अतिथि के रूप में सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: G7, Narendra modi, PM Modi, UAE
FIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 14:41 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)