e0a4aae0a580e0a4afe0a582e0a4b7 e0a497e0a58be0a4afe0a4b2 e0a495e0a4be e0a4a6e0a4bee0a4b5e0a4be e0a485e0a497e0a4b2e0a587 30 e0a4b8e0a4be
e0a4aae0a580e0a4afe0a582e0a4b7 e0a497e0a58be0a4afe0a4b2 e0a495e0a4be e0a4a6e0a4bee0a4b5e0a4be e0a485e0a497e0a4b2e0a587 30 e0a4b8e0a4be 1

नई दिल्ली. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को लेकर बड़ा दावा किया है. गोयल ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इसके आगामी 30 सालों में बढ़कर 30 हजार अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है.

वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था का आकार करीब 3200 अरब डॉलर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि भारत प्रतिवर्ष 8 फीसदी की चक्रीय सालाना वृद्धि दर से बढ़ता है तो करीब 9 सालों में अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना हो जाएगा. गोयल ने कहा कि वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था का आकार करीब 3200 अरब डॉलर है और आज से अगले 9 सालों में इसके 6500 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी: सरकार के पॉलिसी मेकर्स को उम्मीद, मंजिल दूर है, लेकिन असंभव नहीं

13,000 अरब डॉलर की हो जाएगी 18 साल बाद अर्थव्यवस्था
उन्होंने कहा, ‘‘उसके 9 साल बाद यानी आज से 18 साल बाद अर्थव्यवस्था 13,000 अरब डॉलर की हो जाएगी. उसके भी 9 साल बाद यानी आज से 27 साल बाद यह 26,000 अरब डॉलर की हो जाएगी. इस तरह हम विश्वास से कह सकते हैं कि आज से 30 साल बाद भारतीय अर्थव्यवस्था 30 हजार अरब डॉलर की हो जाएगी.’’

गोयल ने कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण दौर में भी देश की अर्थव्यवस्था अच्छी दर से बढ़ रही है. यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के कारण वैश्विक बाजारों में कुछ जिसों की किल्लत हो गई है और इससे विश्व की मुद्रास्फीति ऊंची हो गई है लेकिन भारत अपने यहां की मुद्रास्फीति को कम स्तर पर बनाए रख पाया है.

READ More...  बढ़ रहा इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज, 18 लाख से ज्यादा व्हीकल हुए रजिस्टर

ये भी पढ़ें- आईएमएफ का दावा- धीमी होगी अमेरिका की अर्थव्यवस्था, लेकिन मंदी को छूकर निकल जाएगी

कपड़े का वैश्विक केंद्र बन गया है तिरुपुर 
तिरुपुर में गोयल ने कहा कि यह कपड़े का वैश्विक केंद्र बन गया है और 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की वस्तुओं का निर्यात करता है जो 37 साल पहले तक महज 15 करोड़ रुपये था. गोयल ने कहा कि देश में इस तरह के 75 कपड़ा शहर बनाने की जरूरत है क्योंकि इस उद्योग में रोजगार के अनेक अवसर हैं.

Tags: Economy, Indian economy, Piyush goyal

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)