e0a4aae0a581e0a49ce0a4bee0a4b0e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4aee0a482e0a4a6e0a4bfe0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a498e0a4b8e0a580e0a49fe0a495e0a4b0
e0a4aae0a581e0a49ce0a4bee0a4b0e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4aee0a482e0a4a6e0a4bfe0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a498e0a4b8e0a580e0a49fe0a495e0a4b0 1

हाइलाइट्स

बेंगलुरु में मंदिर से घसीट कर महिला को निकाला गया बाहर
‘मैं भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी…’ महिला का दावा
21 दिसंबर को लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में घटी यह घटना

कर्नाटक. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो बेंगलुरु के अमृता हल्ली का है, जिसमें एक मंदिर से महिला को पुजारी द्वारा घसीट कर बाहर निकला जा रहा है और उसे बार-बार थप्पड़ मारा जा रहा था. वैसे तो घटना 21 दिसंबर की है, लेकिन सामने अब आई है. दरअसल, महिला को बाहर इसलिए निकाला गया क्योंकि वह भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी होने का दावा कर रही थी और उनकी मूर्ति के बगल में बैठना चाहती थी.

यह पूरी घटना लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर की है. वायरल वीडियो 44 सेकेंड का है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब महिला मूर्ति के बगल में बैठने की जिद्द करती है तो मंदिर का एक पुजारी उसके बालों को पकड़ कर उसे मंदिर से बाहर घसीटते हुए ले जा रहा है, साथ ही उसे लात और थप्पड़ भी मार रहा है. महिला जब बार-बार उठ कर मंदिर में दोबारा घुसने का प्रयास करती तो पुजारी उसे थप्पड़ मारकर गिरा देता, इसके बाद एक व्यक्ति डंडा लेकर आता है, तब जाकर महिला भाग जाती है.

मुंबई: उमरा जाने की इच्‍छा रखने वाले 21 लोगों के साथ ठगी, 26 लाख रुपए लेकर टूर ऑपरेटर गायब

READ More...  दुर्गा पूजा हिंसा के बाद बांग्लादेश बांग्लादेश में भयंकर तनाव, सुरक्षा कड़ी

” isDesktop=”true” id=”5177109″ >

मंदिर में मौजूद पुजारियों का दावा है कि, महिला ने उन पर थूका था, जब उन्होंने उसे मूर्ति के बगल में बैठने नहीं दिया. महिला मूर्ति के बगल में बैठने की जिद्द पर आ गई थी तभी उसे बाहर किया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर जिस तरह से पुजारी उसे घसीटते हुए बाहर ले जा रहा है, उसकी आलोचना भी खूब हो रही है. वैसे तो वीडियो सामने आने के बाद महिला के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Tags: Bengaluru News, Latest viral video, Woman

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)