
तालिन्न: कजाकिस्तान (Kazakhstan) के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि रूसी (Russia) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (president Vladimir Putin) की उस घोषणा के बाद 98,000 रूसी नागरिकों ने कजाकिस्तान में प्रवेश किया, जिसमें पुतिन ने ‘आरक्षित सैनिकों’ की आंशिक तैनाती की बात कही थी. सैन्य तैनाती से बचने के लिए रूसी नागरिकों का सड़क एवं हवाई मार्ग के जरिये पड़ोसी देशों में जाना जारी है.
कजाकिस्तान और जॉर्जिया पूर्व सोवियत संघ के हिस्से थे और देश छोड़ रहे रूसी नागरिक कार, साइकिल या पैदल चलकर इन दोनों देशों में प्रवेश कर रहे हैं.
फ्लाइट में अमेरिकी की हरकत, इंडियन पैसेंजर को दी नस्लीय गालियां, एयरलाइंस कर रही मामले की जांच
कजाकिस्तान के गृह मंत्री मरात अख्मेत्जानोव ने कहा कि अधिकारी पुतिन के आह्वान के बाद देश छोड़कर आये उन लोगों को तब तक वापस रूस नहीं भेजेंगे, जब तक कि वे आपराधिक आरोपों के लिए अंतरराष्ट्रीय वांछित सूची में शामिल नहीं हों.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 23:38 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)