e0a4aae0a581e0a4a4e0a4bfe0a4a8 e0a495e0a580 e0a486e0a482e0a4b6e0a4bfe0a495 e0a4a4e0a588e0a4a8e0a4bee0a4a4e0a580
e0a4aae0a581e0a4a4e0a4bfe0a4a8 e0a495e0a580 e0a486e0a482e0a4b6e0a4bfe0a495 e0a4a4e0a588e0a4a8e0a4bee0a4a4e0a580 1

तालिन्न: कजाकिस्तान (Kazakhstan) के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि रूसी (Russia) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (president Vladimir Putin) की उस घोषणा के बाद 98,000 रूसी नागरिकों ने कजाकिस्तान में प्रवेश किया, जिसमें पुतिन ने ‘आरक्षित सैनिकों’ की आंशिक तैनाती की बात कही थी. सैन्य तैनाती से बचने के लिए रूसी नागरिकों का सड़क एवं हवाई मार्ग के जरिये पड़ोसी देशों में जाना जारी है.

कजाकिस्तान और जॉर्जिया पूर्व सोवियत संघ के हिस्से थे और देश छोड़ रहे रूसी नागरिक कार, साइकिल या पैदल चलकर इन दोनों देशों में प्रवेश कर रहे हैं.

फ्लाइट में अमेरिकी की हरकत, इंडियन पैसेंजर को दी नस्लीय गालियां, एयरलाइंस कर रही मामले की जांच

कजाकिस्तान के गृह मंत्री मरात अख्मेत्जानोव ने कहा कि अधिकारी पुतिन के आह्वान के बाद देश छोड़कर आये उन लोगों को तब तक वापस रूस नहीं भेजेंगे, जब तक कि वे आपराधिक आरोपों के लिए अंतरराष्ट्रीय वांछित सूची में शामिल नहीं हों.

Tags: Russia, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  क्या एक और महामारी के लिए तैयार है दुनिया? कैसी है हमारी तैयारियां, एक्सपर्ट्स का अलर्ट