e0a4aae0a581e0a4a4e0a4bfe0a4a8 e0a4afe0a4a6e0a4bf e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a4b2e0a4be e0a4b9e0a58be0a4a4e0a587 e0a4a4e0a58b e0a4afe0a582
e0a4aae0a581e0a4a4e0a4bfe0a4a8 e0a4afe0a4a6e0a4bf e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a4b2e0a4be e0a4b9e0a58be0a4a4e0a587 e0a4a4e0a58b e0a4afe0a582 1

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यदि एक महिला होते तो वह एक उन्मादी और जबरन थोपे जाने वाले युद्ध की शुरूआत नहीं करते.

जी-7 शिखर सम्मेलन के समापन पर जर्मनी में स्थानीय मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में जॉनसन ने इस बात का जिक्र किया कि रूस-यूक्रेन युद्ध का एक प्रमुख कारण पुतिन का अपना बल दिखाना है. उन्होंने वैश्विक शांति की ओर एक कदम के तौर पर अधिक महिलाओं के सत्ता में आने की अपील की.

जॉनसन ने प्रसारणकर्ता जेडडीएफ से कहा, ‘‘पुतिन यदि महिला होते, जो वह नहीं हैं, तो मुझे सचमुच में नहीं लगता है कि उन्होंने एक उन्मादी और जबरन आक्रमण किया होता तथा इस तरह की हिंसा की होती.’’

जॉनसन ने 69 वर्षीय रूसी राष्ट्रपति का जिक्र करते हुए कहा कि यदि आप एक नुकसान पहुंचाने वाली शक्ति का सटीक उदाहरण देखना चाहते हैं तो यह वही चीज है जो वह (पुतिन) कर रहे हैं.

जॉनसन की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा , ‘‘ब्रिटिश जनता नेताओं से उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ाई की उम्मीद करती है जो दिन-प्रतिदिन बेकसूर नागरिकों की हत्या करता है. ’’

Tags: Boris Johnson, Russia ukraine war, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  बंद मुट्ठियां, रुंधा गला! रूसी सैनिकों की वापसी के बाद कुछ ऐसा था माहौल, महीनों बाद देखा एक-दूसरे का चेहरा