
हाइलाइट्स
पुर्तगाल के जंगलों में लगी आग
इबेरियन प्रायद्वीप में कई जंगलों में लगी आग
92,000 हेक्टेयर भूमि आग से तबाह
लिस्बन: यूरोप के जंगलों में आग लगने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जलवायु परिवर्तन से हो रही इस तबाही में स्पेन और पुर्तगाल के जंगल बुरी तरह से झुलस कर राख हो रहे हैं. बुधवार को इबेरियन प्रायद्वीप में कई जंगलों में आग लगी थी जिसपर अब अग्निशामकों ने काबू पा लिया है.
यूनेस्को (UNESCO) द्वारा नामित सेरा दा एस्ट्रेला पार्क में पांच दिन पहले भी आग लगी थी जिसपर कड़ी मसक्कत से काबू पाया गया था. इस दौरान एक अग्निशामक को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इसके बाद मंगलवार को फिर से आग ने जंगलों को तबाह कर दिया. इस साल पूरे पुर्तगाल में लगभग 92,000 हेक्टेयर भूमि आग से तबाह हो गए.
2017 के बाद से सबसे भयानक जंगल की आग
पुर्तगाल के अधिकारियों ने कहा कि देश 2017 के बाद से सबसे भयानक जंगल की आग से जूझ रहा है, जिसमें लगभग 100 लोगों की मौत हो चुकी है. इसे नियंत्रित करने के लिए 390 दमकल इंजन और 14 विमानों और हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है.
वन्यजीवों पर आग के प्रभाव से चिंतित हैं अधिकारी
अधिकारी वन्यजीवों पर आग के प्रभाव के बारे में चिंतित हैं, क्योंकि सेरा दा एस्ट्रेला पुर्तगाल का सबसे बड़ा प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र है, जो जंगली बिल्लियों और छिपकलियों सहित अपने विविध वन्यजीवों के लिए जाना जाता है.
गृह मंत्री ने दी चेतावनी
गृह मंत्री जोस लुइस कार्नेइरो ने मौसम विज्ञानियों के साथ बैठक के बाद चेतावनी दी कि सितम्बर तक गर्मी और अधिक होगी. पुर्तगाल का पड़ोसी देश स्पेन भी बढ़ते तापमान के बाद जंगलों की आग की लहर से जूझ रहा है साथ ही फ्रांस के भी कई हिस्सों में आग के मामले तेज़ी से बढ़े हैं. हाल ही में यूरोपीय आयोग ने कहा था कि ग्रीस और स्वीडन से चार अग्निशमन विमान फ्रांस भेजे जाएंगे, साथ ही ऑस्ट्रिया, जर्मनी, पोलैंड और रोमानिया की टीमों को भी भेजा जाएगा ताकि जंगलों को राख होने से बचाया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Climate Change, Europe, Heatwave, Spain
FIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 17:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)